newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Firhad Hakim’s Strange Statement On Exodus From Murshidabad : वो बंगाल से बंगाल में ही जा रहे, मुर्शिदाबाद से हिंदुओं के पलायन पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का अजीबोगरीब बयान, बीजेपी भड़की

Firhad Hakim’s Strange Statement On Exodus From Murshidabad : बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का कहना है कि ममता बनर्जी के भरोसेमंद फिरहाद हकीम मुर्शिदाबाद से हिंदुओं के विस्थापन को न केवल उचित ठहरा रहे हैं, बल्कि उस पर संतोष भी व्यक्त कर रहे हैं। बंगाली हिंदू आज कश्मीरी पंडितों की तरह अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बनकर रह गए हैं।

नई दिल्ली। मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद बहुत से लोग वहां से पलायन कर रहे हैं। कई हिंदू परिवार अपना घर छोड़कर आस-पास के शिविर में शरण लिए हुए हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता और कोलकाता के मेयर  फिरहाद हकीम ने लोगों के पलायन को लेकर बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोग से बंगाल में ही जा रहे हैं, इसमें कोई ऐसी बड़ी बात नहीं है, यहां सबकुछ ठीक है। हकीम ने कहा कि इससे बहुत बड़ी घटना गुजरात में घटी लेकिन फिर भी लोग चुप हैं। वहीं बीजेपी ने फिरहाद हकीम को निशाने पर लेते हुए तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी को भी घेरा है।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का कहना है कि यह किसी विडंबना से कम नहीं है कि फिरहाद हकीम जैसा व्यक्ति जिसका इतिहास ही सांप्रदायिक और भड़काऊ बयानबाजी वाला रहा है वो अब कोलकाता के मेयर के प्रतिष्ठित पद पर हैं, जिस पर कभी देशबंधु चित्तरंजन दास (1924 में इस पद पर आसीन होने वाले पहले भारतीय), सुभाष चंद्र बोस और अन्य जैसे दिग्गज लोग काबिज थे। यह चिंताजनक है कि वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और ममता बनर्जी के भरोसेमंद फिरहाद हकीम मुर्शिदाबाद से हिंदुओं के विस्थापन को न केवल उचित ठहरा रहे हैं, बल्कि उस पर संतोष भी व्यक्त कर रहे हैं। बंगाली हिंदू आज कश्मीरी पंडितों की तरह अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बनकर रह गए हैं।

मालवीय ने कहा कि हाकिम यह वही व्यक्ति है जिसने कोलकाता के एक हिस्से को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहा था और पहले भी इस्लाम में धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले भड़काऊ बयान दिए हैं। उन्होंने दावत-ए-इस्लाम जैसी पहल का खुलकर समर्थन किया और गैर-मुसलमानों को ‘दुर्भाग्यशाली’ करार दिया था। इस सबके बावजूद अगर ममता बनर्जी अपनी चुप्पी साधे रखती हैं, तो वह एक ऐसे व्यक्ति को सशक्त बनाने का जोखिम उठा रही हैं, जिसकी वैचारिक महत्वाकांक्षाएं अंततः उनके नेतृत्व को चुनौती दे सकती हैं और बंगाल को इस्लामीकरण की ओर ले जा सकती हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, मुर्शिदाबाद में स्थिति बहुत तनावपूर्ण और खराब है। केंद्रीय बलों को लंबे समय तक यहां रखकर स्थिति को सुधारा जा सकता है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि वे पहल करें और केंद्र से कहें कि यहां सीआरपीएफ तैनाती हो और जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए तब तक केंद्रीय बल यहां रहें।