newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanjhawala Case: कंझावला केस में जान गंवाने वाली मतृक अंजलि के घर पर चोरी, LCD-बर्तन उठा ले गए चोर

Kanjhawala Case: बताया गया कि स्कूटी सवार अंजलि को एक बलेनो कार ने टक्कर मार दी थी। इस टक्कर की वजह से अंजलि का पैर कार में फंस गया था और करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटे जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। इस हादसे में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली। नए साल पर सामने आए कंझावला केस ने सभी को हैरान करके रख दिया था। दरअसल, 1 जनवरी को कंझावला इलाके में सड़क पर एक शव बरामद हुआ था। शव नग्न अवस्था में पड़ा था। शरीर का पिछला हिस्सा और पैर लगभग घिसे हुए थे। शव मिलने के बाद से ही सनसनी मच गई थी। बाद में जब सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली गई तो पता चला शव अंजलि नाम की एक लड़की का है एक कार के नीचे फंसी हुई थी। बताया गया कि स्कूटी सवार अंजलि को एक बलेनो कार ने टक्कर मार दी थी। इस टक्कर की वजह से अंजलि का पैर कार में फंस गया था और करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटे जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। इस हादसे में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

kanjhawala case

अब इस घटना में जान गवाने वाली अंजलि के घर पर चोरो ने हाथ साफ किया है। अंजलि के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत के बाद से ही वो उसके (अंजलि) मामा के घर पर है। अब उनके घर पर चोरी हुई है। अंजली के परिजनों का कहना है कि चोर उनकी LCD, बर्तन के साथ ही कई सामान उठा ले गए। अंजलि के परिजनों का ये भी कहना है कि ये सारा खेल निधि खेल रही है ताकि वो अपना गलत सामान हमारे घर पर रख सके। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है लेकिन अंजलि की दोस्त निधि सवालों के घेरे में आ गई है।

सवालों के घेरे में अंजलि की दोस्त निधि

इस मामले में अंजलि की दोस्त निधि भी सवालों के घेरे में है। अंजलि का शव बरामद होने के दो दिन बाद निधि उस वक्त सामने आई जब एक सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि स्कूटी पर टक्कर के दौरान अंजलि अकेली नहीं थी। कार से टक्कर लगने के दौरान अंजलि कार के निचले हिस्से में फंस गई थी लेकिन निधि स्कूटी के दूसरी तरफ गिर गई थी। निधि को इस दौरान हल्की चोटें आई थी। इस मामले में निधि सवालों के घेरे में शुरू से ही इसलिए थी क्योंकि निधि ये जानती थी कि अंजलि कार के नीचे फंसी हुई है लेकिन उसे बचाने की बजाय निधि सीधे अपने घर आ गई और जाकर सो गई।

पुलिस की नजरों में आने के बाद जब जांच हुई तो निधि ने अंजलि को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाएं। निधि ने अंजलि के नशे में होने की बात कही जो बाद में झूठी निकली। वहीं, ये बात भी सामने आई कि निधि पहले ड्रग तस्करी के केस में अरेस्ट हो चुकी है। अंजली के परिजन सारी घटना के लिए निधि को जिम्मेदार बता रहे हैं। खैर अब देखना होगा कि मामला अब क्या नया मोड़ लेता है…