
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री पद पर विराजमान हुए हैं एक के बाद एक ऐसे कदम बढ़ा रहे हैं जो दुनिया के देशों के बीच भारत को चर्चा में ले आता है। आज भारत जीडीपी के पैमाने पर दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। अपने इस कार्यकाल में पीएम मोदी ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कहे जाने वाले अमेरिका में भी जब पीएम मोदी कदम रखते हैं तो वहां उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए लोगों के बीच होड़ देखने को मिलती है।
बात भारत की करें तो आज कई ऐसी बुजुर्ग महिलाएं हैं जो कि पीएम मोदी को अपना बेटा मानती हैं। पीएम मोदी को अपना बेटा मानने वाली मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाली 100 साल की एक वृद्ध महिला भी है। जो प्रधानमंत्री को अपना लाल, अपना बेटा मानती हैं। बुजुर्ग महिला का कहना है कि जितना ख्याल पीएम मोदी उनका रखते हैं उतना ख्याल तो कभी उनके खुद के बेटों ने नहीं किया। अपनी 25 बीघा जमीन भी महिला पीएम को ही देना चाहती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये महिला…
पीएम मोदी को अपना बेटा मानने वाली ये बुजुर्ग महिला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की हैं। महिला के 14 बच्चे हैं जिनमें से 12 लड़कियां हैं और 2 लड़के हैं। महिला का कहना है कि सबमें उनके प्रिय नरेंद्र मोदी हैं। महिला का कहना है कि पीएम मोदी ने जितना उनका ख्याल रखा उतना तो कभी उनके खुद के बच्चों ने नहीं रखा। बुजुर्ग महिला ने कहा कि मोदी ने हमें गेहूं-चावल-बीज-खाद सभी दिया। हमारा इलाज भी करा रहा है। जब फसल किसी का कारण खराब होती है तो उसका मुआवजा मिलता है। घर कॉलोनी में दिया, विधवा पेंशन भी मिल रही है। आगे बुजुर्ग महिला कहती है टीवी पर पीएम मोदी को उन्होंने देखा। अपने घर में भी मोदी की तस्वीर लगाई है जिसे वो रोजाना उठकर देखती हैं। बुजुर्ग महिला का कहना है कि वो बस एक बार पीएम मोदी से मिलना चाहती हैं। उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देना चाहती हैं और ये कहना चाहती हैं कि उनकी पेंशन थोड़ी और बढ़ा दें।
इन सब के अलावा बुजुर्ग महिला कहती हैं कि पीएम मोदी उनके प्रिय बेटे हैं ऐसे में वो उनके नाम अपनी 25 बीघा जमीन करना चाहती हैं। अब ये देखकर साफ है कि पीएम मोदी पर विपक्षी दल कितना ही क्यों न आरोप लगा लें लेकिन वो भारत के बेटे हैं।