newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Hits Back At Rahul Gandhi On NEET : जो थर्ड अटैम्प्ट में थर्ड डिवीजन भी नहीं ला सके…नीट यूजी मामले में राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार

BJP Hits Back At Rahul Gandhi On NEET : बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कल उनका जन्मदिन था और वो इस बात का प्रतीक बन चुके हैं कि उम्र बढ़ने से विवेक नहीं बढ़ता और अगर ऐसा होता तो वो शिक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर ऐसी ओछी राजनीति नहीं करते।

नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार को जमकर घेरा। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार को देश के छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है। वहीं राहुल गांधी के इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील है। सरकार दृढ़ संकल्पित है और लाखों विद्यार्थियों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी। जो भी लोग पेपर लीक के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जो थर्ड अटैम्प्ट में थर्ड डिवीजन भी नहीं ला सके, अर्थात लगातार तीसरे चुनाव में 100 सीटें नहीं जीत सके वो खुद मेधावी छात्रों का प्रतिनिधि घोषित करने का प्रयास करें तो यह साफ जाहिर है कि लाखों छात्रों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है, वह सिर्फ इस विषय पर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक के कई मामले सामने आए थे लेकिन राहुल गांधी ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला था।

बीजेपी के दूसरे प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका कल जन्मदिन था और वो इस बात का प्रतीक बन चुके हैं कि उम्र बढ़ने से विवेक नहीं बढ़ता और अगर ऐसा होता तो वो शिक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर ऐसी ओछी राजनीति नहीं करते। पूनावाला ने कहा कि देश में पेपर लीक की जननी कांग्रेस सरकार थी। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान 20 पेपर लीक हुए थे और उन पेपर्स का मास्टरमाइंड सुरेश ढाका राहुल गांधी के साथ उनकी भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा था।