नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार को जमकर घेरा। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार को देश के छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है। वहीं राहुल गांधी के इन आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील है। सरकार दृढ़ संकल्पित है और लाखों विद्यार्थियों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी। जो भी लोग पेपर लीक के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | On Rahul Gandhi’s statement over NEET and issue & UGC-NET exam cancellation, BJP national spokesperson Sudhanshu Trivedi says, ” …Govt is fully alert and sensitive over NEET exam. Govt is determined, and won’t let any injustice happen to lakhs of students…strict… pic.twitter.com/IPsN3RZ0XD
— ANI (@ANI) June 20, 2024
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जो थर्ड अटैम्प्ट में थर्ड डिवीजन भी नहीं ला सके, अर्थात लगातार तीसरे चुनाव में 100 सीटें नहीं जीत सके वो खुद मेधावी छात्रों का प्रतिनिधि घोषित करने का प्रयास करें तो यह साफ जाहिर है कि लाखों छात्रों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है, वह सिर्फ इस विषय पर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक के कई मामले सामने आए थे लेकिन राहुल गांधी ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला था।
#WATCH | On Rahul Gandhi’s statement over NEET and issue & UGC-NET exam cancellation, BJP national spokesperson Shehzad Poonawalla says, ” Just because Rahul Gandhi failed for the 3rd time doesn’t mean that he can abuse the youth of Gujarat and Madhya Pradesh…he said that… pic.twitter.com/pkvz7ZGbhl
— ANI (@ANI) June 20, 2024
बीजेपी के दूसरे प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका कल जन्मदिन था और वो इस बात का प्रतीक बन चुके हैं कि उम्र बढ़ने से विवेक नहीं बढ़ता और अगर ऐसा होता तो वो शिक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर ऐसी ओछी राजनीति नहीं करते। पूनावाला ने कहा कि देश में पेपर लीक की जननी कांग्रेस सरकार थी। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान 20 पेपर लीक हुए थे और उन पेपर्स का मास्टरमाइंड सुरेश ढाका राहुल गांधी के साथ उनकी भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा था।