नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की तमाम बड़ी हस्तियां, कारसेवक भी शामिल होंगे. लेकिन विपक्षी गठबंधन के कई नेताओं ने निमंत्रण मिलने के बावजूद भी कार्यक्रम में शामिल न होने का निर्णय किया है, इसको भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक कार्यक्रम भी करार दिया. इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद उत्साहित हैं. इसको लेकर हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने तमाम बातें की। सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण से लेकर विपक्षी दलों द्वारा इस पर की जा रही राजनीति पर खुलकर चर्चा की। सीएम योगी ने कहा कि गोरखीठ, जिसके कि वह महंत भी हैं, शुरू से ही राम मंदिर आंदोलन में शामिल थी। उन्होंने कहा कि उनके गुरुदेव महंत अवैद्यनाथ इस आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं में से एक थे। आइए देखते हैं सीएम योगी ने क्या-क्या कहा ?
सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन नहीं होता तो मैं संभवत: सन्यासी नहीं होता..अगर मैं मुख्यमंत्री नहीं भी होता तो भी राम मंदिर का काम करता-
#IndiaTVSamvaad2024 | राम मंदिर आंदोलन नहीं होता तो मैं संभवत: सन्यासी नहीं होता..अगर मैं मुख्यमंत्री नहीं भी होता तो भी राम मंदिर का काम करता- @myogiadityanath, मुख्यमंत्री, यूपी#Samvaad2024 #Elections2024 #CMYogi #RamMandir #BJP @myogioffice @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/p2GKY7Ix2I
— India TV (@indiatvnews) January 17, 2024
सीएम योगी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ना होती तो मंदिर का मुद्दा पहले ही सुलझ जाता..हम मंदिर का श्रेय नहीं ले रहे हैं बल्कि रामभक्त बनकर जा रहे हैं-
#IndiaTVSamvaad2024 | वोट बैंक की राजनीति ना होती तो मंदिर का मुद्दा पहले ही सुलझ जाता..हम मंदिर का श्रेय नहीं ले रहे हैं बल्कि रामभक्त बनकर जा रहे हैं- @myogiadityanath, मुख्यमंत्री, यूपी#Samvaad2024 #Elections2024 #CMYogi #RamMandir #BJP @myogioffice @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/9IbuzFFqll
— India TV (@indiatvnews) January 17, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा भारत एक आस्था का देश है..कैलाश मानसरोवर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है-
#IndiaTVSamvaad2024 | भारत एक आस्था का देश है..कैलाश मानसरोवर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है- @myogiadityanath, मुख्यमंत्री, यूपी#Samvaad2024 #Elections2024 #CMYogi #RamMandir #BJP @myogioffice @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/lofz6madyJ
— India TV (@indiatvnews) January 17, 2024
सीएम योगी ने कहा कि जो प्रभु राम को नहीं समझता है वो भारत को नहीं समझता है, जिसको अपनी दुर्गति करनी है वो राम की अवमानना करे-
#IndiaTVSamvaad2024 | जो प्रभु राम को नहीं समझता है वो भारत को नहीं समझता है, जिसको अपनी दुर्गति करनी है वो राम की अवमानना करे- @myogiadityanath, मुख्यमंत्री, यूपी#Samvaad2024 #Elections2024 #CMYogi #RamMandir #BJP @myogioffice @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/ld9QcYsduz
— India TV (@indiatvnews) January 17, 2024
राहुल गांधी की यात्रा पर हमलावर अंदाज में सीएम योगी ने कहा कि जिसने जिंदगी भर अन्याय किए हैं..अब वो कौन सा न्याय मांग रहे हैं?
#IndiaTVSamvaad2024 | राहुल गांधी की यात्रा पर सीएम @myogiadityanath का अटैक..कहा- जिसने जिंदगी भर अन्याय किए हैं..अब वो कौन सा न्याय मांग रहे हैं?#Samvaad2024 #Elections2024 #CMYogi #RamMandir #BJP @myogioffice @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/65xUf9b8Fh
— India TV (@indiatvnews) January 17, 2024
आपको बता दें कि हाल ही में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने के बाद भी उसको ठुकराते हुए राहुल गांधी ने इसको बीजेपी और पीएम मोदी का राजनीतिक कार्यक्रम करार दिया था। जिसके बाद से ही उनके ऊपर लगातार भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हमलावर हैं। राहुल गांधी के इस रुख को लेकर कांग्रेस के भी कई नेता भी ख़ास खुश नहीं हैं। इनमें, आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसे बड़े नेता भी कांग्रेस के इस फैसले की आलोचना कर चुके हैं। सीएम योगी ने भी इसी कड़ी में राहुल गांधी के फैसले को लेकर उन्हें सवालों के घेरे में लिया और उनपर जमकर निशाना साधा।