newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AMU Bomb Threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस में सर्च अभियान जारी

AMU Bomb Threat: यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ऑफिस ने बताया कि यह धमकी भरा ईमेल 9 जनवरी की रात करीब 1:18 बजे आया था। यह ईमेल प्रॉक्टर के अलावा यूनिवर्सिटी के अन्य वरिष्ठ विभागों के प्रमुखों को भी भेजा गया। प्रॉक्टर ऑफिस ने पुलिस को यह सूचना देते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की।

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक गुमनाम ईमेल के जरिए दी गई, जिससे प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। धमकी की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस थाने को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने संभाली कमान

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ऑफिस ने बताया कि यह धमकी भरा ईमेल 9 जनवरी की रात करीब 1:18 बजे आया था। यह ईमेल प्रॉक्टर के अलावा यूनिवर्सिटी के अन्य वरिष्ठ विभागों के प्रमुखों को भी भेजा गया। प्रॉक्टर ऑफिस ने पुलिस को यह सूचना देते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की।

इसके बाद से यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जो हर कोने की जांच कर रहा है। खबर लिखे जाने तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सतर्कता बरतते हुए जांच जारी है।

पहली बार एएमयू को मिली धमकी

धमकी में भेजे गए ईमेल में लिखा गया था कि यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाया जाएगा। यह मामला बेहद संवेदनशील है, क्योंकि बीते साल अप्रैल से लेकर अक्टूबर और नवंबर तक कई स्थानों पर बम धमकी की घटनाएं सामने आई थीं। दिल्ली के स्कूलों से लेकर फ्लाइट्स और होटलों तक को बम से उड़ाने की धमकियां दी गई थीं, हालांकि जांच के बाद सभी जगह अफवाह ही निकली।

एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी इस साल का पहला मामला है। पुलिस और प्रशासन इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं।

जांच जारी, प्रशासन सतर्क

यूपी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।

पिछले सालों में बढ़ीं धमकी की घटनाएं

बीते साल बम धमकी की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी देखी गई थी। दिल्ली और अन्य शहरों में स्कूलों, होटलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि इनमें से किसी भी मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला।