नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिली है। खबरों के मुताबिक, नंद गोपाल नंदी के सरकारी मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से धमकी भरी कॉल आई है। वहीं उनकी शिकायत के बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर अब मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस कॉल डिटैल्स खंगालने में लगी है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मंत्री नंद कुमार नंदी को धमकी भरे कॉल करने वाला शख्स कौन है। बताया जा रहा है कि ये फोन कॉल 19 अप्रैल को आई थी। जिसे कैबिनेट मंत्री के समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाए थे।
Uttar Pradesh | A case has been registered against an unknown person at Hazratganj police station after State Industrial Development Minister Nand Gopal Nandi received death threat calls.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 5, 2023
इसके बाद नंद गोपाल नंदी ने हजरतगंज पुलिस स्टेशन में 3 मई को शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को बताया फ्राड नंबरों से 19 अप्रैल 4 बार कॉल आई थी। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। मंत्री ने ये भी बताया है कि 3 फ्राड कॉल लैड़लाइन से आई थी, जबकि एक मोबाइल से थी। ये सभी फोन कॉल उनके समीक्षा अधिकारी ने उठाए थे। आपको बता दें कि नंद गोपाल नंदी योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री है।
BREAKING NEWS | यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिली @anchorjiya | @AnchorSonal95 | @AdarshJha001#UttarPradesh #NandGopalNandi #Threat #Police pic.twitter.com/ARbDdpbsVt
— ABP News (@ABPNews) May 5, 2023