नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। घाटी में 22-24 मई को जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होने वाली है। लेकिन उससे पहले सुरक्षा बेहद ही चाक-चौंबद कर दी गई है। आतंकी खतरे को देखते हुए कश्मीर में कमांडो की तैनात कर दी गई है। इसी क्रम में आज सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर की मशहूर झील डल लेक पर मरीन कमांडो ने मॉक ड्रिल की है। चप्पे-चप्पे पर कमांडो कड़ी नजर रख रहे है। खुफियां एजेंसियों के मुताबिक सीमा पार से आतंकी साजिश की रची जा रही है। आपको बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से यह इलाका बेहद ही संवेदनशील है जहां जी-20 की बैठक होने जा रही है। बता दें कि इससे पहले पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया ।था। जिसमें देश के पांच जवानों की जान चले गई थी। इस हमले के पीछे दहशतगर्दों का मकसद भारत में हो रही जी-20 बैठक को लेकर खौफ पैदा करना था। आतंकी बताने चाहते है कि कि कश्मीर से 370 अनुच्छेद हटाए जाने के बाद भी हालात ठीक नहीं है। इसके जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम किया जा सके।
WATCH | कश्मीर में G-20 की बैठक से पहले कमांडो का पहरा
– डल झील में मरीन कमांडो ने की मॉक ड्रिल@romanaisarkhan | https://t.co/p8nVQWYM7F #JammuKashmir #DalLake #G20Summit #IndianArmy pic.twitter.com/H4Ejbgt0KQ
— ABP News (@ABPNews) May 19, 2023
वहीं जी 20 बैठक के खिलाफ इंटरनेशनल प्रोपगैंडा फैलाने की साजिश रची जा रही है। इसी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक कुछ विदेशी नंबरों से देश विरोधी मैसेज भेजे जा रहे है। कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की कॉल या मैसेज पर यकीन ना करे। अगर कोई विदेशी कॉल आए तो लोकल पुलिस या साइबर सेल को सूचित करे।
श्रीनगर G-20, सीमा पार से बड़ी साज़िश; कश्मीर पुलिस ने जारी की एडवाइज़री
(@shubhankrmishra) #ATVideo #India #news pic.twitter.com/SZLizHsJ0k— AajTak (@aajtak) May 19, 2023
पुलिस ने ये भी कहा है कि कुछ देश विरोधी तत्व इंटरनेशल नंबरों का इस्तेमाल करके गलत मैसेज फैला रहे है। इसको लेकर हमारी निगाहें बनी हुई है। साथ ही इस पर सख्त एक्शन भी लेंगे। बता दें कि खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने हर उच्चायोग में भारत विरोधी मुहिम की टूलकिट भेजी है। भारत के खिलाफ फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए देश विरोधी संदेश पोस्ट और प्रमोट किए जा रहे है।