newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tikri Border: अब खोली जाएंगी 11 महीने से बंद टिकरी बॉर्डर की सड़कें, दिल्ली पुलिस हटा रही बैरिकेड्स और कंक्रीट दीवार

Tikri Border: कृषि कानून के खिलाफ पिछले 11 महीनों से चल रहा किसान आंदोलन दिल्ली के कई बॉर्डर पर जारी है। इसी बीच टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन के चलते बंद की गई सड़कें खोले जाने की खबरें भी सामने आ रही है।

नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ पिछले 11 महीनों से चल रहा किसान आंदोलन दिल्ली के कई बॉर्डर पर जारी है। इसी बीच टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन के चलते बंद की गई सड़कें खोले जाने की खबरें भी सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की ओर से टिकरी बॉर्डर पर लगी कंक्रीट की दीवार और नुकीली कीलों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके पीछे का उद्देश्य बंद हुई सड़कों पर आवागमन शुरू करना है।

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि फिलहाल अभी किसी तरह की  कोई ट्रैफिक मूवमेंट नहीं हो रही है, बॉर्डर अभी बंद ही है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस शाम से ही जेसीबी की मदद से कंक्रीट की दीवारों, सीमेंट के बैरिकेड्स को हटाने में जुटी हुई है।

kisan andolan

यदि दिल्ली पुलिस इन बैरिकेड्स को बॉर्डर से हटाने में सफल रहती है तो दिल्ली-रोहतक मार्ग खुलने से रोजमर्रा के आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकती है। वहीं अगले 2 से 3 दिन में उम्मीद है कि पुलिस इनको हटा लेगी और इन रास्तों पर गाड़ियां फिर दौड़ने लगेंगी।

Kisan Kranti Padyatra

हालांकि हाल ही में हरियाणा सरकार के अधिकारी टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे। जहां उन्होंने इस स्थिति का जायजा लिया था और साथ ही अधिकारियों ने यह भी देखा कि कौन-सी सड़कें बंद हैं।