अब वैक्सीनेशन में भी TMC के विधायकों की गुंडागर्दी, नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लगवाई वैक्सीन

Covid-19 Vaccine: टीकाकरण(Vaccination) से पहले ही कहा गया है कि, कोरोना(Corona) की वैक्सीन सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी। इसके बाद सफाई कर्मियों को टीका लगेगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सुरक्षा बल के जवानों को कोरोना का वैक्सीनेशन होगा।

Avatar Written by: January 16, 2021 5:09 pm

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत भारत में 16 जनवरी से हो गई है। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की। बता दें कि इस वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसे में पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य जहां तृणमूल कांग्रेस के नेता अपनी ही मनमर्जी पर उतर आए हैं। बता दें कि बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने टीकाकरण के नियमों को तोड़ते पाए गए। गौरतलब है कि शनिवार को भाटार विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक ने जिला अस्पताल में जाकर कोरोना का टीका लगवाया। इतना ही नहीं, इसके अलावा एक और टीएमसी के विधायक ने टीकाकरण के नियमों को तोड़कर वैक्सीन ली। बता दें कि कटवा विधानसभा सीट से रबी चटर्जी ने भी इसी तरह नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना की वैक्सीन लगवाई। बता दें कि टीकाकरण की इस प्रक्रिया में विधायकों को टीका नहीं लगना था। इसके बाद भी टीएमसी विधायक ने यहां नियमों की धज्जियां उड़ाई।

Mamta Banarjee Amphan

गौरतलब है कि टीकाकरण से पहले ही कहा गया है कि, कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी। इसके बाद सफाई कर्मियों को टीका लगेगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सुरक्षा बल के जवानों को कोरोना का वैक्सीनेशन होगा। दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों और जो लोग संक्रमण के लिए ज्यादा संवेदनशील हैं, उन्हें टीका लगेगा।

WHO Corona vaccine

बता दें कि वैक्सीनेशन के पहले दिन 3 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक मिलेगी। वहीं पहले चरण के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

Latest