नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं। फिलहाल इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक गठबंधन के नेता किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इस बीच कांग्रेस ने ममता बनर्जी के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। उधर, कांग्रेस ने ममता के इस शर्त पर कहा कि वो इससे राजी नहीं है। वो कम से कम 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि आगामी दिनों में दोनों दलों के बीच विवाद पैदा हो सकता है।
उधर, इस संदर्भ में टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि, ‘ कांग्रेस को पार्टी की ओर से दो सीटों का ऑफर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की 42 सीटों में से सिर्फ 5 फीसद वोट ही हासिल हुए थे।
बता दें कि 2021 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 2.93 फीसद वोट मत मिले थे,जबकि 2016 में पार्टी को 12.25 फीसद मत मिले थे, जिसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को उक्त सीटों का ऑफर दिया गया। हालांकि, बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में सीट शेयरिंग को लेकर टीएमसी की ओर से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।