newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Targeted Bengal Government : टीएमसी का गुंडा टैक्स, बेटियों पर अत्याचार, घुसपैठ, पीएम नरेंद्र मोदी ने इन मुद्दों पर बंगाल सरकार को जमकर घेरा

PM Narendra Modi Targeted Bengal Government : प्रधानमंत्री ने कहा, बंगाल के संसाधनों पर माफिया का कब्जा है, वो बंगाल में निवेश को रोकता है। यहां की सरकार नीतियां ही अपने नेताओं को भ्रष्टाचार की खुली छूट देने के लिए बनाती है। ‘माँ, माटी और मानुष’ की बात करने वाली सरकार में आज बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है वो पीड़ा भी देता है और आक्रोश से भर भी देता है। आज हर कोई कह रहा है ‘टीएमसी हटाओ, बंगाल बचाओ’।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर उन्होंने तीखे शब्दबाण चलाए। मोदी ने कहा, ये जो टीएमसी का ‘गुंडा टैक्स’ है ये बंगाल में निवेश को रोकता है। यहां संसाधनों पर माफिया का कब्जा है, वो बंगाल में निवेश को रोकता है। यहां की सरकार नीतियां ही अपने नेताओं को भ्रष्टाचार की खुली छूट देने के लिए बनाती है। मोदी ने दो टूक कहा, घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होकर रहेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर भी टीएमसी को जमकर घेरा।

मोदी बोले, आज जब देश के सामने टीएमसी की साजिश उजागर हो गई है तो उसने घुसपैठियों के पक्ष में नई स्कीम शुरू कर दी है। टीएमसी अब उनके समर्थन में खुलकर उतर आई है। मैं दुर्गापुर की धरती से साफ साफ कहता दूं, फिर से सुन लीजिए, जो भारत का नागरिक नहीं हैं, जो अवैध तरीके से घुसपैठ करके आया है उसके साथ भारत के संविधान के तहत न्याय संवत कार्रवाई होकर रहेगी। उन्होंने कहा, आज हर कोई कह रहा है ‘टीएमसी हटाओ, बंगाल बचाओ’।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल के युवाओं के वर्तमान और भविष्य दोनों को संकट में धकेल दिया है। हालत यह है कि अदालत को भी कहना पड़ा यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी है। ‘माँ, माटी और मानुष’ की बात करने वाली सरकार में आज बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है वो पीड़ा भी देता है और आक्रोश से भर भी देता है। आज पश्चिम बंगाल में अस्पताल भी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, आप सभी ने देखा है  जब डॉक्टर बेटी के साथ अत्याचार हुआ तो कैसे कि टीएमसी सरकार दोषियों को बचाने में जुट गई। देश उस घटना से उबर भी नहीं पाया था कि एक अन्य कॉलेज में, एक और बेटी के साथ भयंकर अत्याचार किया गया। इसमें भी जो आरोपी है उसका कनेक्शन टीएससी से निकला है। ऐसे कई उदाहरण हैं जो टीएससी की निर्ममता के साक्षी हैं।