
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर उन्होंने तीखे शब्दबाण चलाए। मोदी ने कहा, ये जो टीएमसी का ‘गुंडा टैक्स’ है ये बंगाल में निवेश को रोकता है। यहां संसाधनों पर माफिया का कब्जा है, वो बंगाल में निवेश को रोकता है। यहां की सरकार नीतियां ही अपने नेताओं को भ्रष्टाचार की खुली छूट देने के लिए बनाती है। मोदी ने दो टूक कहा, घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होकर रहेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर भी टीएमसी को जमकर घेरा।
VIDEO | West Bengal | While addressing a public gathering at Durgapur, PM Narendra Modi says, “TMC’s ‘gunda tax’ and ‘mafias’ are stopping investment in the state. The government here frames the policies to support the corruption of its leaders.”
(Source: Third Party)
(Full… pic.twitter.com/4BQRazME1d
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2025
मोदी बोले, आज जब देश के सामने टीएमसी की साजिश उजागर हो गई है तो उसने घुसपैठियों के पक्ष में नई स्कीम शुरू कर दी है। टीएमसी अब उनके समर्थन में खुलकर उतर आई है। मैं दुर्गापुर की धरती से साफ साफ कहता दूं, फिर से सुन लीजिए, जो भारत का नागरिक नहीं हैं, जो अवैध तरीके से घुसपैठ करके आया है उसके साथ भारत के संविधान के तहत न्याय संवत कार्रवाई होकर रहेगी। उन्होंने कहा, आज हर कोई कह रहा है ‘टीएमसी हटाओ, बंगाल बचाओ’।
Durgapur, West Bengal: Prime Minister Narendra Modi says, “… Let me say this clearly from the land of Durgapur, listen again carefully, those who are not citizens of India, those who have entered the country illegally, will face legal action under the Indian Constitution” pic.twitter.com/62ajWIUxHw
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल के युवाओं के वर्तमान और भविष्य दोनों को संकट में धकेल दिया है। हालत यह है कि अदालत को भी कहना पड़ा यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी है। ‘माँ, माटी और मानुष’ की बात करने वाली सरकार में आज बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है वो पीड़ा भी देता है और आक्रोश से भर भी देता है। आज पश्चिम बंगाल में अस्पताल भी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, आप सभी ने देखा है जब डॉक्टर बेटी के साथ अत्याचार हुआ तो कैसे कि टीएमसी सरकार दोषियों को बचाने में जुट गई। देश उस घटना से उबर भी नहीं पाया था कि एक अन्य कॉलेज में, एक और बेटी के साथ भयंकर अत्याचार किया गया। इसमें भी जो आरोपी है उसका कनेक्शन टीएससी से निकला है। ऐसे कई उदाहरण हैं जो टीएससी की निर्ममता के साक्षी हैं।
Durgapur, West Bengal: Prime Minister Narendra Modi says, “The situation is such that even the court had to say it’s a systematic fraud. TMC has pushed the present and future of Bengal’s youth into crisis. The government that once spoke of ‘Maa, Maati aur Manush’ is now… pic.twitter.com/maXxMUWkGx
— IANS (@ians_india) July 18, 2025