newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED के तीखे सवालों से बचने के लिए सत्येंद्र जैन ने कहा- ‘कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई’, तो कुमार विश्वास और कपिल ने ऐसे ली चुटकी

जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने सत्येंद्र जैन के बारे में अजीबोगरीब खुलासे किए हैं। ईडी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अभी जैन ने किसी भी सवाल का संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया है। वहीं, उन्होंने कहा कि एक सवाल के जवाब में तो जैन ने यह भी कहा था कि मुझे बीते दिनों कोरोना हो गया था, इसलिए मुझे कुछ भी याद नहीं है।

नई दिल्ली। सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष ईडी ने आप नेता के संदर्भ में जिस तरह के खुलासे किए हैं, उसे लेकर अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं रिएक्शन में से कविराज कुमार विश्वास और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के भी रिएक्शन अभी खासा सुर्खियों में हैं। बता दें  कि इन दोनों ही नेताओं ने सत्येंद्र जैन के संदर्भ में ईडी द्वारा किए गए खुलासे पर तंज कसा है। आइए, पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर ईडी ने सत्येंद्र जैन के बारे में ऐसा क्या खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर कुमार विश्वास और कपिल मिश्र ने तंज कस दिया है। तो आपको बता दें कि जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने सत्येंद्र जैन के बारे में अजीबोगरीब खुलासे किए हैं। ईडी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अभी जैन ने किसी भी सवाल का संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया है। वहीं, उन्होंने कहा कि एक सवाल के जवाब में तो जैन ने यह भी कहा था कि मुझे बीते दिनों कोरोना हो गया था, इसलिए मुझे कुछ भी याद नहीं है। बता दें कि हवाला मामले में अभी जैन ईडी की हिरासत में है। बीते दिनों ईडी की छापेमारी के दौरान उनके करीबियों के यहां कैश का जखीरा और सोना बरामद हुआ था।

कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई', ED से बोले सत्येंद्र जैन! जमानत पर 18 जून  को फैसला - Satyender Jain bail plea 18 june money laundering case lost  memory Covid effect ED NTC - AajTak

उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का भी आरोप है, जिसे लेकर ईडी अभी जांच कर रही है। लेकिन आम आमदी पार्टी नेताओं का कहना है कि जैन हिमाचल प्रदेश में  आप के प्रभारी है और आगामी विधानसभा में चनाव में पार्टी की योजनाओं को बाधित करने हेतु जैन को परेशान किया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। बहरहाल, इन मसलों के बारे में हम आपको किसी और रिपोर्ट में किसी और दिन बात करेंगे। लेकिन फिलहाल हम आपको जैन द्वारा याददाश्त कहे जाने की बात पर आई  कुमार विश्वास और कपिल मिश्रा के तंजिया लहजे के बारे में बताते हैं।

दरअसल, कुमार विश्वास सत्येंद्र जैन के उक्त कथन के बारे में बताते हुए कहा कि,  विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत-रत्न! हवाला के पेपर देख बोले मंत्री जी- कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई’। उधर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि, सत्येन्द्र जैन की यादाश्त चली गयी तो वो अभी तक मंत्री और विधायक क्यों? मैमोरी जाने की बात सच है तो सत्येंद्र जैन स्वतः ही मंत्री और विद्यायक बनने के अयोग्य हैं अभी तो सिसोदिया और केजरीवाल की यादाश्त भी जाएगी।