वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक उनका वाराणसी दौरा है। वाराणसी दौरे में पीएम मोदी गंजारी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। ये स्टेडियम 451 करोड़ की लागत से बन रहा है। वाराणसी के क्रिकेट स्टेडियम के लिए यूपी सरकार ने 121 करोड़ रुपए देकर जमीन अधिग्रहण किया। वहीं, बीसीसीआई 330 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। वाराणसी के राजातालाब इलाके में गंजारी गांव के पास ये इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है। इस स्टेडियम में एक साथ 30000 दर्शक क्रिकेट मैच देख सकेंगे। स्टेडियम में मेन और प्रैक्टिस की मिलाकर कुल 7 पिच होंगी।
बीसीसीआई के इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वाराणसी यानी भोले बाबा की नगरी की छटा दिखेगी। इसका वीआईपी स्टैंड डमरू के आकार का बनाया जाएगा। वहीं फ्लड लाइट्स बड़े त्रिशूल जैसे नजर आएंगे। स्टेडियम में कई जगह बेलपत्र की डिजाइन भी देखने को मिलेगी। वहीं, वाराणसी के इस क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक दीर्घाओं को गंगा के घाट जैसा लुक दिया जाएगा। पीएम की तरफ से क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीसीसीआई के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, मास्टर ब्लास्टर रहे सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट में लिटिल मास्टर कहे जाने वाले सुनील गावस्कर और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, करसन घावरी, मदन लाल, गोपाल शर्मा वगैरा के भी हिस्सा लेने की संभावना है।
गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे। पुलिस लाइन से वो सड़क के रास्ते संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान पहुंचेंगे। यहां महिला आरक्षण कानून का तोहफा देने पर पीएम का स्वागत महिलाएं करेंगी। महिलाओं से पीएम बातचीत भी करेंगे। जिसके बाद वो सड़क के रास्ते रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी यूपी सरकार की तरफ से बनवाए गए 16 अटल आवासीय स्कूलों का लोकार्पण करेंगे। ये अटल आवासीय स्कूल 1200 करोड़ की लागत से योगी सरकार ने बनवाए हैं। इस कार्यक्रम के अलावा सांसद संस्कृति महोत्सव का भी समापन पीएम मोदी करेंगे। जिसके बाद वो दिल्ली लौट जाएंगे। मोदी का ये 24वां वाराणसी दौरा है।