newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asaduddin Owaisi: ओवैसी को बताया BJP की B टीम तो लग गई मिर्ची, कहा- ‘हम A टीम हैं, B नहीं’….!!

Owaisi :दरअसल, उन्होंने कहा कि, हम बीजेपी की बी टीम नहीं हैं, बल्कि ए टीम हैं, जो कि जनता व जनहित से संदर्भित मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हैं। बता दें कि ओवैसी ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उक्त टिप्पणी की है। ध्यान रहे कि उन्होंने उक्त वक्तव्य गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिया है।

नई दिल्ली। अगर आपको भारतीय राजनीति की तनिक भी समझ होगी तो ऐसा तो कतई नहीं हो सकता है कि आपको एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी के बारे में न पता हो। जी हां… वही ओवेसी जो किसी न किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को टारगेट करने मे बिजी रहते हैं, लेकिन अब शायद इसे उनकी बदकिस्मती ही कहेंगे कि अपने राजनीतिक जीवन में आज तक अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएं हैं। इसके विपरीत इनके ऊपर तोहमतें और लगतीं रहीं हैं कि ये मोदी सरकार पर निशाना साधकर उनकी राहों को आसान करते है, इसलिए इन्हें बीजेपी की बी टीम भी करार दे दिया जाता है। यही नहीं, कई सियासी पंडित भी खुद इस बात को अपनी जुबां से इकबाल कर चुके हैं कि ओवैसी अपने सियासी अल्फाजों के सहारे बीजेपी की बी टीम बनकर उनकी मदद करते हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने इन आरोपों को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की थी, लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने इसे लेकर अपना रूख जाहिर कर ही दिया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने बयान में क्या कुछ कहा है।

gyanvapi masjid news asaduddin owaisi reacts AIMIM Supreme Court - India  Hindi News - 'अल्लाह से डरता हूं, किसी मोदी या योगी से नहीं' ज्ञानवापी  मामले पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

दरअसल, उन्होंने कहा कि, हम बीजेपी की बी टीम नहीं हैं, बल्कि ए टीम हैं, जो कि जनता व जनहित से संदर्भित मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हैं। बता दें कि ओवैसी ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उक्त टिप्पणी की है। ध्यान रहे कि उन्होंने उक्त वक्तव्य गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिया है। इस साल के अंत में गुजरात और हिमचाल प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नुमाइंदे इन चुनावी सूबों में पहुंचकर जनता जनार्दन को रिझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में ओवैसी ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। बता दें कि अभी हाल ही में ओवैसी गुजरात दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से बखान किया था।

असदुद्दीन ओवैसी: हैदराबाद की छोटी सी पार्टी को देशभर में कैसे दिलाई पहचान -  BBC News हिंदी

इस बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी मनमर्जी के हिसाब से इस देश को चलाना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों को कह देना चाहता हूं कि यह देश संविधान से चलेगा। बहरहाल, आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे के दिन सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश- दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम