
नई दिल्ली। भारत के पूर्व रेल मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता दिनेश त्रिवेदी ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुई भीषण रेल दुर्घटना पर शोक प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे के पीछे के कारणों को लेकर जो कुछ कहा वो अपने आप में अनोखा और चौंकाने वाला है। ट्रिपल ट्रेन क्लैश पर दुःख प्रकट करते हुए उन्होंने आशंका व्यक्त की कि ये एक हादसा ना होकर एक साजिश भी हो सकती है। इस जबरदस्त टक्कर में 2 पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी जिससे 280 से भी अधिक लोग अबतक जान गंवा चुके हैं।
पूर्व रेल मंत्री ने इसको ‘बड़ी त्रासदी’ बताते हुए कहा कि इस दुःख की घडी में हम शोक संतृप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। दिनेश त्रिवेदी ने इसकी टाइमिंग को लेकर संशय जताते हुए कहा कि इसकी टाइमिंग अजीब है, इस पूरी घटना की बेहद ही गंभीरता के साथ जांच की जानी चाहिए। हादसे में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं, जांच टीम इसका ठीक तरह से विश्लेषण करे। यह एक भयानक हादसा है।” मीडिया से बात करते हुए त्रिवेदी ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री खुद बहुत दुखी हैं। वह हाईलेवल कमेटी बैठाएंगे, जिससे हकीकत सामने आएगी। मैं यही कहना चाहता हूं कि कमेटी को हर पहलू को ठीक से जांचना होगा।
#WATCH | Former Railway Minister & BJP leader Dinesh Trivedi speaks on #BalasoreTrainAccident; says “This is a great tragedy. Our heart really goes out to the bereaved families. I think the priority has to be to save as many lives as possible…This is not the time for politics.… pic.twitter.com/hl7IjoX2Xg
— ANI (@ANI) June 3, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण जमीन में धंस गए डिब्बे को शनिवार को क्रेन और बुलडोजर की मदद से ऊपर लाने की कोशिश की गई। यह आखिरी डिब्बा है, जिस तक बचावकर्ता अभी तक पहुंच नहीं पाए हैं। इस बारे में अधिकारियों ने पूर्ण रूप से जानकारी दी है। जब ट्रेन के डब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़े तो एक डब्बा दूसरी ट्रेन के ऊपर ऐसा चढ़ा कि ट्रेन की छत फाड़कर उसमें धंस गया, इसमें कई यात्री सवार हो सकते हैं, डब्बा अभी तक धंसा हुआ है। इसमें और भी लोगों के मृत होने की संभावना है।