newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Upline Restoration Work Completed After Dibrugarh Express Train accident : गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेन सेवा बहाल, जानिए डाउन लाइन की क्या है स्थिति

Upline Restoration Work Completed After Dibrugarh Express Train accident : राहत एवं बचाव कार्य पूरा होने के बाद सबसे पहले ट्रैक पर पलटे हुए डिब्बों को एक-एक करके क्रेन की मदद से किनारे हटाया गया। इसके बाद जब ट्रैक खाली हो गया तो रेलवे के कर्मचारियों द्वारा पटरी की मरम्मत का काम शुरू किया गया।

नई दिल्ली। गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अब जाकर अप लाइन पर रेल सेवा बहाल हो सकी है। वहीं डाउन लाइन की मरम्मत का काम अभी जारी है। उम्मीद है जल्द ही डाउन लाइन पर भी सेवा बहाल हो जाएगी। एक्सीडेंट के बाद राहत एवं बचाव कार्य पूरा होने के बाद सबसे पहले ट्रैक में पलटे हुए डिब्बों को एक-एक करके क्रेन की मदद से किनारे हटाया गया। इसके बाद जब ट्रैक खाली हो गया तो रेलवे के कर्मचारियों द्वारा पटरी की मरम्मत का काम शुरू किया गया। ट्रेन पलटने से ट्रैक इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया था कि बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों की लगातार कड़ी मेहनत के बाद अभी अप लाइन पर ही ट्रेन सेवा बहाल हो सकी है।

आपको बता दें कि चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन कल गोंडा में पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 30 अन्य घायल हुए थे। रेल मंत्रालय की तरफ से इस हादसे में जान गांवने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई थी। वहीं गंभीर घायलों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। रेलवे की ओर से इस घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

लोको पायलट ने बताया था कि उसे एक्सीडेंट से पहले एक धमाके की आवाज सुनाई दी थी। लोको पायलट के इस दावे से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस एक्सीडेंट को किसी ने साजिशन अंजाम तो नहीं दिया। रेलवे के अधिकारी इस एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रहे हैं। वहीं एक और बात जो सामने आई कि जिस पटरी से ट्रेन गुजर रही थी उसकी एक दिन पहले ही मरम्मत की गई थी और इस कारण से उस पटरी से गुजरने वाली ट्रेनों को गति धीमी रखने का निर्देश दिया गया था।