नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से देशवासियों को एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें अगली सूचना तक इजरायल और ईरान की यात्रा नहीं करने को कहा गया है। दरअसल पिछले कुछ समय से इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से अपने नागरिकों के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। आपको बता दें कि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है।
MEA issues Travel advisory for Iran and Israel; advises all Indians to not travel to Iran or Israel till further notice.
MEA also requests all those who are currently residing in Iran or Israel to get in touch with Indian Embassies there and register themselves. pic.twitter.com/p2l47dXPiB
— ANI (@ANI) April 12, 2024
युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत ने इजरायल और ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को भारतीय दूतावास से संपर्क करने और अपना पंजीकरण कराने को बोला है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में सभी भारतीय नागरिकों से अपनी सुरक्षा के बारे में सावधानी बरतने के साथ कम से कम आवाजाही सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। एक दिन पहले गुरुवार को अमेरिका ने भी इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों और डिप्लोमैट्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी।
गौरतलब है कि बीती एक अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इजराइल द्वारा की गई इस एयरस्ट्राइक में ईरान के दो आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोगों की जान गई थी। इसके बाद गुस्साए ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी। ईरान ने कहा था कि इस हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। ईरान के तेवर को देखते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा था हमें पता है कि हमें अपना बचाव कैसे करना है। अगर हमें कोई नुकसान पहुंचाएगा, तो हम भी उसे छोड़ेंगे नहीं। तभी से दोनों देशों के बीच तल्खी बरकरार है और हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब युद्ध की नौबत आ गई है। आशंका है कि ईरान इजराइल के सीमावर्ती इलाकों को अपना निशाना बना सकता है।