newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Travel Advisory to Indians : ईरान और इजरायल की न करें यात्रा, आखिर क्यों भारत सरकार ने अपने लोगों को इन दो देशों में नहीं जाने की सलाह दी है…

Travel Advisory to Indians : भारत ने ईरान और इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों को भारतीय दूतावास से संपर्क करने और अपना पंजीकरण कराने को बोला है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में सभी भारतीय नागरिकों से अपनी सुरक्षा के बारे में सावधानी बरतने के साथ कम से कम आवाजाही सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।

नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से देशवासियों को एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें अगली सूचना तक इजरायल और ईरान की यात्रा नहीं करने को कहा गया है। दरअसल पिछले कुछ समय से इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से अपने नागरिकों के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। आपको बता दें कि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है।

युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत ने इजरायल और ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को भारतीय दूतावास से संपर्क करने और अपना पंजीकरण कराने को बोला है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में सभी भारतीय नागरिकों से अपनी सुरक्षा के बारे में सावधानी बरतने के साथ कम से कम आवाजाही सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। एक दिन पहले गुरुवार को अमेरिका ने भी इजराइल में रह रहे अपने नागरिकों और डिप्लोमैट्स के लिए एडवाइजरी जारी की थी।

गौरतलब है कि बीती एक अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इजराइल द्वारा की गई इस एयरस्ट्राइक में ईरान के दो आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोगों की जान गई थी। इसके बाद गुस्साए ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी। ईरान ने कहा था कि इस हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। ईरान के तेवर को देखते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा था हमें पता है कि हमें अपना बचाव कैसे करना है। अगर हमें कोई नुकसान पहुंचाएगा, तो हम भी उसे छोड़ेंगे नहीं। तभी से दोनों देशों के बीच तल्खी बरकरार है और हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब युद्ध की नौबत आ गई है। आशंका है कि ईरान इजराइल के सीमावर्ती इलाकों को अपना निशाना बना सकता है।