newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी की एक और उपलब्धि, मिला अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से नवाजा

Trump presents Legion of Merit to PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को अमेरिका के प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिट (Legion of Merit) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को अमेरिका के प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिट (Legion of Merit) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पीएम मोदी को इस सम्मान से नवाज़ा है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी ओ ब्रायन (US National Security Advisor Robert C O’Brien) ने जानकारी दी। अमेरिका में तैनात भारतीय एम्बेसडर तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी की तरफ से इस सम्मान को रिसीव किया।

modi meet to trump

ओब्रायन ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने नेतृत्व के जरिए अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए लीजन ऑफ मेरिट पेश किया। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया।’


वहीं, विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी को मिले अमेरिकी सम्मान को लेकर कहा, यह पदक पीएम के दृढ़ नेतृत्व, वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उदय के लिए दृष्टि और उनके द्वारा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति और वैश्विक शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए किए गए योगदान को मान्यता देता है।

PM Narendra Modi

आपको बता दें कि लीजन ऑफ मेरिट अमेरिका का सबसे सम्मानित अवॉर्ड में से एक है, जो किसी अमेरिकी सेना के अफसर, देश के लिए कुछ बेहतरीन करने वाले व्यक्ति या फिर किसी दूसरे देश के प्रमुख को दिया जाता है।