newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action On Pakistan: भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बैन, लगातार कर रहा था दुष्प्रचार

भारत में तीसरी बार पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन करने की कार्रवाई हुई है। पिछले साल यानी 2022 के जुलाई महीने में भारत ने पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन कराया था। बाद में ये फिर दिखने लगा। इससे पहले भी पाकिस्तान पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। बाद में इसे रिस्टोर किया जाता था।

नई दिल्ली। लगातार दुष्प्रचार कर रहे पाकिस्तान पर भारत ने एक और कार्रवाई की है। भारत सरकार ने निर्देश देकर पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है। भारत में अब पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट नहीं चल रहा है। ट्विटर के मुताबिक भारत सरकार की तरफ से कानूनी मांग को देखते हुए पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को बंद किया गया है। हालांकि, अन्य देशों में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट अभी चल रहा है। पाकिस्तान ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। भारत सरकार की तरफ से भी इस बारे में अब तक कोई बयान नहीं आया है।

narendra modi and shehbaz sharif

भारत में तीसरी बार पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन करने की कार्रवाई हुई है। पिछले साल यानी 2022 के जुलाई महीने में भारत ने पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन कराया था। बाद में ये फिर दिखने लगा। इससे पहले भी पाकिस्तान पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर हमेशा भारत विरोधी तमाम बातें लिखी जाती रही हैं। भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए पाकिस्तान सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट को हथियार बना रखा था। इस ट्विटर अकाउंट से भारत विरोधी तत्वों का भी पक्ष लिया जाता रहा है। इसी वजह से पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट को बैन करने का फैसला भारत सरकार करती रही है।

Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद पाकिस्तान से चलने वाले तमाम यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट्स को बंद कराया गया है। पहले दुष्प्रचार करने वाले पाकिस्तान के इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसी कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद जब देखा कि पाकिस्तान की भारत विरोधी हरकतें बंद नहीं हो रही हैं, तो उसने सख्त रवैया अपनाया। पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयरस्ट्राइक भी मोदी सरकार के दौर में हुई। पाकिस्तान इससे और तिलमिलाया हुआ है, लेकिन घर में ही जिस तरह लोग मोदी की तारीफ कर रहे हैं, उससे उसे झटके पर झटका जरूर लग रहा है।