
शोपियां। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 72 घंटे के भीतर शोपियां में फिर आतंकियों ने हमला किया। सोमवार रात हुए इस हमले में यूपी के दो मजदूरों मनीष कुमार और राम सागर की जान गई। दोनों मजदूर एक टीन शेड के नीचे सो रहे थे। उनपर आतंकियों ने हथगोला फेंक दिया। दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले थे। सुरक्षाबलों ने इस मामले में इमरान बशीर गनी नाम के हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया है। बाकी की धरपकड़ के लिए कोशिश जारी है। शोपियां में लगातार होती टारगेट किलिंग के बाद जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा आज वहां का दौरा करेंगे। शोपियां में ही तीन दिन पहले एक कश्मीरी पंडित पूरन किशन भट की आतंकियों ने दिनदहाड़े घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, उसको शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है: विजय कुमार, ADGP कश्मीर ज़ोन
(फाइल फोटो) https://t.co/erTrDqwmWs pic.twitter.com/zbbS5LlWy5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद कुछ दिन कड़ी सुरक्षा की वजह से आतंकियों को वारदात करने का मौका नहीं मिला। अतिरिक्त सुरक्षा बल हटाए जाने के बाद से टारगेट किलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। आतंकवादी अब कश्मीरी पंडितों के अलावा दूसरे राज्यों से कामकाज के सिलसिले में आए लोगों को निशाना बना रहे हैं। बिहार के मजदूरों के अलावा चाट वगैरा बेचने वालों को भी आतंकियों ने कई बार निशाना बनाया है। हालांकि, हर हमले में शामिल आतंकियों को मौत के घाट उतारा जाता रहा है। बावजूद इसके टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
शोपियां और पुलवामा जैसे इलाके हमेशा आतंकियों का गढ़ रहे हैं। यहां सुरक्षाबलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की जाती है, लेकिन आतंकी ऐसे वक्त और ऐसी जगह हमले के लिए चुनते हैं, जहां लोगों की जान बचा पाने में सुरक्षाबलों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिनों कश्मीर के दौरे के वक्त आतंकियों से निपटने के लिए नई रणनीति बनाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद लगातार 3 लोगों की टारगेट किलिंग शोपियां में हो चुकी है।