newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महिला चालकों की दोपहिया वाहन रैली का आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज परिवहन विभाग, लखनऊ द्वारा महिला चालकों की दोपहिया वाहन रैली आयोजित की गई। रैली में लगभग 200 महिला चालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली को अपर परिवहन आयुक्त अनिल कुमार मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

लखनऊ। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज परिवहन विभाग, लखनऊ द्वारा महिला चालकों की दोपहिया वाहन रैली आयोजित की गई। रैली में लगभग 200 महिला चालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली को अपर परिवहन आयुक्त अनिल कुमार मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Road Safety UP

रैली जनेश्वर मिश्र पार्क से प्रारंभ होकर हुसड़िया चौराह, दयाल पैराडाइज चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा आदि स्थानों से होती हुई पुनः जनेश्वर मिश्र पार्क पर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपर परिवहन आयुक्त अनिल कैमर मिश्र ने हेलमेट एवं सीटबेल्ट के प्रयोग का महत्व बताया। संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी एवं संभागीय परिवहन अधिकारी विदिशा सिंह ने श्रोताओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी, सिद्धार्थ यादव, अमित रंजन राय, यात्रिकर अधिकारी आसुतोष उपाध्याय, रवि चंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।