
बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा बाजार स्टेशन पर ट्रेन हादसे के बाद अब हावड़ा-चेन्नई रेल रूट को ठीक करने का काम किया जा रहा है। शनिवार दोपहर तक राहत और बचाव कार्य खत्म हो गया था। जिसके बाद युद्धस्तर पर दुर्घटनाग्रस्त कोचों को हटाया गया और अब पटरियां बिछाने और बिजली के खंबे और तार लगाए जाने का काम हो रहा है। इस काम में 1000 से ज्यादा रेल कर्मचारियों को लगाया गया है। मरम्मत के काम के लिए 7 से ज्यादा पोकलेन मशीन, 3 से 4 रेलवे की और सड़क पर काम करने वाली क्रेन वगैरा लगाई गई हैं।
#WATCH | Restoration work is ongoing at the train accident site in Balasore, Odisha with 1000+ Manpower working tirelessly. At present, more than 7 Poclain Machines, 2 Accident Relief Trains, 3-4 Railway and Road Cranes have been deployed for early restoration: Ministry of… pic.twitter.com/IWqeBHXNw0
— ANI (@ANI) June 3, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अभी तक हादसे वाली जगह पर जमे हुए हैं। वो शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचे थे। देर रात तक रेल मंत्री यहां चल रहे मरम्मत के काम को देखते रहे। उनके अभी बालासोर में ही रहने की संभावना है। अश्विनी वैष्णव ने पहले बताया था कि हावड़ा-चेन्नई रेल रूट को ठीक करने का काम बुधवार देर शाम तक पूरा होने के आसार हैं। फिलहाल बालासोर रूट पर ट्रेनों को या तो रद्द किया गया है या जरूरी ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है। इससे यात्रियों को दिक्कत तो हो रही है, लेकिन रेलवे के पास फिलहाल इसके अलावा कोई चारा नहीं बचा है।
बालासोर के बहानागा बाजार स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई थी। इस ट्रेन के कुछ कोच बगल से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से भी टकराए थे। इस हादसे में अंतिम समाचार मिलने तक 288 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 56 के करीब घायलों की हालत गंभीर बताई गई थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर ट्रेन हादसे की उच्चस्तरीय कमेटी से जांच के आदेश दिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी बीते कल खुद हादसे वाली जगह गए थे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की थी।