
नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन और कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इलाज के लिए राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में छोटा राजन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक, एम्स के जिस वार्ड में छोटा राजन का इलाज चल रहा है, वहां दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
इंडोनेशिया से लाया गया था भारत
छोटा राजन को अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया के बाली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे भारत लाया गया। वह लंबे समय से विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल की सजा काट रहा है।
Underworld don Chhota Rajan, who is incarcerated in Tihar Jail, has been admitted to AIIMS Delhi on Friday, January 10.
Rajan was admitted to the All India Institute Of Medical Sciences Delhi (AIIMS) for medical treatment. pic.twitter.com/W3HugqbUAL
— News Daily 24 (@nd24_news) January 10, 2025
उम्रकैद की सजा हुई थी निलंबित
पिछले साल एक विशेष अदालत ने छोटा राजन को होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, बंबई हाईकोर्ट ने उसकी सजा को निलंबित कर दिया और जमानत दे दी। लेकिन, अन्य आपराधिक मामलों में वह अभी भी जेल में बंद है।
पुराने मामलों में आरोपमुक्त
मुंबई की एक सत्र अदालत ने कुछ साल पहले 1999 में दाऊद इब्राहिम के गिरोह के सदस्य की हत्या से जुड़े एक मामले में छोटा राजन को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। इसके अलावा, लगभग 28 साल पुराने एक अन्य हत्या के मामले में भी उसे बरी कर दिया गया था। छोटा राजन के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों और उसकी गिरफ़्तारी से जुड़ी खबरें हमेशा चर्चा में रहती हैं। वर्तमान में उसकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर एम्स में इलाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।