
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी का कॉल पुलिस के पास आया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को सुरक्षा मुख्यालय में अज्ञात शख्स ने फोन कर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस मामले में हेड कांस्टेबल ऊधम सिंह ने लखनऊ की महानगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। फोन करने वाले ने सीयूजी नंबर पर फोन किया था।
पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात 10 बजे सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर कॉल आई। इस कॉल को हेड कांस्टेबल ऊधम सिंह ने रिसीव किया। फोन उठाते ही दूसरी तरफ से योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कांस्टेबल ने फोन करने वाले से नाम पूछा, तो उसने फोन काट दिया। पुलिस अब फोन करने वाले के नंबर के आधार पर उसे तलाश रही है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फोन का लोकेशन भी ट्रेस किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभव कोशिश पुलिस कर रही है। पुलिस की चार टीम को इस काम में लगाया गया है।
सीएम योगी को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग लोग योगी को जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दे चुके हैं। हर बार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीएम योगी आदित्यनाथ को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। योगी ने सीएम का पद संभालने के बाद से बदमाशों और माफिया के खिलाफ अभियान शुरू करवाया है। ऐसे में उनको जान से मारने की धमकी वाले हर कॉल को पुलिस बहुत गंभीरता से लेती है। इस बार भी पुलिस हर हाल में आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता मिलेगी।