newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी ने किया नई टीम का ऐलान , जानें किन चेहरों को मिली जगह, तो किनका कटा पत्ता

आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से सबसे संवेदनशील सूबों में शुमार उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अपनी नई टीम का ऐलान कर सकती है और आज आखिरकार पार्टी के प्रदेश अध्य़क्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बीजेपी की इस नई टीम में जहां कुछ लोगों का पत्ता काट दिया गया है, तो वहीं कुछ नए चेहरों को जगह भी दी गई है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से सबसे संवेदनशील सूबों में शुमार उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अपनी नई टीम का ऐलान कर सकती है और आज आखिरकार पार्टी के प्रदेश अध्य़क्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बीजेपी की इस नई टीम में जहां कुछ लोगों का पत्ता काट दिया गया है, तो वहीं कुछ नए चेहरों को जगह भी दी गई है।

BJP

बीजेपी ने इस बार प्रदेश में जातिगत समीकरण साधने के लिए तीन ओबीसी नेताओं को क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी है। यूपी बीजेपी ने अपनी नई टीम में 18 प्रदेश उपाध्यक्ष 7 महामंत्री और सभी 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों की घोषणा की है। बता दें कि यूपी बीजेपी में 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री बनाए गए हैं। पंकज सिंह समेत 18 प्रदेश उपाध्यक्ष बने हैं और यूपी बीजेपी में 16 प्रदेश मंत्री बनाए गए हैं। वहीं, 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष भी घोषित किए गए हैं। उधर, विजय बहादुर पाठक भी प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सर्वाधिक 80 सीटें हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। गत लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 72 सीटों पर ताल ठोकी थी, जिसमें से पार्टी ने 62 सीटों पर जीत का पताका फहराया था। उधर, कांग्रेस की चुनाव में दुर्गति हुई थी, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी बीजेपी प्रदेश में दमदार एंट्री करेगी। बहरहाल, अब आगामी सियासी दंगल में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।