newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board 10th, 12th Result 2022: इंतजार हुआ खत्म, शनिवार को घोषित होंगे यूपी बोर्ड के नतीजे, जानें SMS से कैसे देख पाएंगे रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2022: रिजल्ट  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in वेबसाइट पर अपना रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं।

नई दिल्ली। विद्यार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 2022 के परिणामों की तिथि की घोषणा कर दी हैं। रिजल्ट कल यानी 18 जून को दोपहर 2 बजे के बाद जारी होगा। हाई स्कूल का रिजल्ट 2 बजे के बाद जारी किया जाएगा और  इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 4 बजे जारी किया जाएगा। सभी विद्यार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के पास अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ होनी चाहिए। बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड में 5192916 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया था।

यहां कर सकेंगे चेक

रिजल्ट  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in वेबसाइट पर अपना रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं। अगर छात्र अपना रोलनंबर भूल गए हैं  तो अपने आगे वाले साथी या पीछे वाली साथी से मदद ले सकते हैं। क्योंकि रोल के शुरुआती डिजीट सेम होते हैं। आखिरी के एक अंक में बदलाव होता है। बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा  24 मार्च से  शुरू होकर 12 अप्रैल 2022 तक चली थीं। इस परीक्षा में 25,25,007 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

 

ऐसे करें एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक

अगर छात्र एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं। इसके लिए आपको पहले अपने मैसेज बॉक्स में जाना होगा। वहां आपको टाइप करना होगा- up10, जिसके बाद स्पेस देते हुए अपना रोलनंबर दर्ज करें। इस मैसेज को 56263 पर भेजें। कुछ देर बाद भी आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। ये बात तो सभी जानते हैं कि कोरोना महामारी की वजह से दो साल तक बोर्ड की परीक्षाए आयोजित नहीं की गई थीं। पिछले साल सेमेस्टर के रिजल्ट और पिछली कक्षा के रिजल्ट के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया था।