newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सीएम योगी कल करेंगे संपूर्ण वैक्सीनेशन प्रोसेस की समीक्षा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जिला स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। शासन स्तर से जनपदों को वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था तथा ट्रांसपोर्टेशन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जिला स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। शासन स्तर से जनपदों को वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था तथा ट्रांसपोर्टेशन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वैक्सीनेटर्स के प्रशिक्षण की कार्यवाही भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि वे कल सम्पूर्ण वैक्सीनेशन प्रोसेस की समीक्षा करेंगे।

CM Yogi

मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में अभी भी पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है। इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसके दृष्टिगत लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। उन्हें सोशल डिस्टेन्सिंग तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग के सम्बन्ध में लगातार प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए। टेस्टिंग का कार्य निर्धारित क्षमता के अनुरूप संचालित किया जाए। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस पर पूरा ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपदों में इंटीगेे्रटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर सुचारु ढंग से कार्य करें। जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में समीक्षा बैठक आहूत करें।

CM Yogi Adityanath

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई तथा सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, राहत आयुक्त संजय गोयल सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।