newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP DGP: अखिलेश की गाड़ी पलटने वाली टिप्पणी पर यूपी डीजीपी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गाड़ी पलटने के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के   डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि  हमारे यहां  गाड़ी नहीं पलटती है, बल्कि अपराधी पलटती है। उन्होंने यह भी  कहा कि पुलिस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया  जाएगा। उधर, यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल अतीक लेने पहुंच चुकी है। 

नई दिल्ली। माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ले जाया जा रहा है। जहां उसे 2006 के एक मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उससे उमेश पाल हत्या मामले में पूछताछ की जाएगी। वहीं, अतीक को यूपी लाने के बीच प्रदेश की राजनीति का पारा गरमा गया है। बीजेपी और सपा आसने सामने आ गई है। प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिवेश यादव ने अतीक की गाड़ी पलटने की आशंका जताई है। उन्होंने अपने इस बयान के जरिए विकास दुबे प्रकरण की ओर इशारा किया है। ध्यान रहे कि विकास दुबे की गाड़ी भी यूपी लाने के क्रम में पलट गई थी, जिस पर कई सियासी दलों ने सवाल खड़े किए थे।

उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गाड़ी पलटने के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के   डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां  गाड़ी नहीं पलटती है, बल्कि अपराधी पलटते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करेगी। उधर, यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक को लेने पहुंच चुकी है।  दोनों ही प्रदेशों  के बीच पुलिस के बीच इस मसले पर गंभीर वार्ता हुई। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस कभी-भी अतीक को लेकर प्रयागराज रवाना हो सकती है। सभी दस्वावेजी प्रक्रियाओं को संपन्न कर लिया गया है। हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सिक्योरिटी के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं।

एनकाउंटर पर भी बड़ा बयान

बता दें कि यूपी डीजीपी ने एनकाउंटर पर भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी हमारे खिलाफ हथियार उठाता है,  तो जवाब में हम भी हथियार उठाने से कोई गुरेज नहीं करते हैं। तो इस तरह से यूपी डीजीपी ने उन सभी लोगों की आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया है,  जो लोग अतीक अहमद के एनकाउंटर की आशंका जता रहे हैं।