newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: CM योगी ने दलित के घर जाकर खाया खाना, अपने विरोधियों को दिया ये बड़ा संदेश

UP Election 2022 : इस बीच सीएम योगी अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के बारे में प्रदेश की जनता को अवगत कराया है। इस दौरान उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया है,  जो सूबे की जनता को व्यापक स्तर पर लाभ पहुंचा रहे हैं।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में इस्तीफों की बयार शुरू हुई…जिस तरह से अधिकांश इस्तीफा देने वाले नेता पार्टी आलाकमान पर दलितों, आदिवासियों  और पिछड़ों को उपेक्षित कर दूसरे दलों का दामन थाम रहे हैं, उसे लेकर बीजेपी आलाकमान के होश फाख्ता हो चुके है। दिल्ली से लेकर यूपी तक सियासी मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। शायद यह उसी का नतीजा है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलित के घर जाकर खाना खाया है। बता दें कि आज सीएम योगी ने तय कार्यक्रम से पहले पार्टी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घऱ जाकर खाना खाया। सीएम तय कार्यक्रम से पहले गोरखपुर स्थित झुमियागेट फॉर्टिलाइजर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दलित कार्यकर्ताओं मकर संक्राति की शुभकामनाएं भी दी। लेकिन जिस तरह उन्होंने दलित के बीच  उन्होंने खाया, उसे लेकर सियासी गलियारों में सियासी चर्चा तेज हो चुकी है।
UP CM YOGI

इस बीच सीएम योगी अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के बारे में प्रदेश की जनता को अवगत कराया है। इस दौरान उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया है,  जो सूबे की जनता को व्यापक स्तर पर लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, गैस सिलेंडर, बिजली, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ सूबे की जनता को बड़े पैमाने पर मिल रहा है। उन्होंने कोरोना काल में लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए हमारी सरकार ने फ्री राशन,  मुफ्त टेस्ट, और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार सूबे की जनता को समान अधिकार उपलब्ध कराने की दिशा में  प्रतिबद्ध है।

हम तमाम बाधाओं कों दूर करते हुए सभी के हित के काम करते हैं। बता दें कि आगामी 14  फरवरी को सूबे की 403 सीटों पर विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। यूपी में सात सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें से पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।