नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संजय निषाद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में संजय निषाद की नाक में चोट आई है। चोट लगने के बाद संजय निषाद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना कल रात संतकबीर नगर जिले में हुई, जब मंत्री संजय निषाद एक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने संजय निषाद पर हमला कर दिया। आरोप है कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों द्वारा मंत्री पर हमला किया गया। अस्पताल से मरहम पट्टी के बाद मंत्री और उनके समर्थक आरोपियों पर एक्शन को लेकर रात में ही पहले अस्पताल और फिर पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।
चुनाव में हर देखकर बौखलाये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जी पर हमला हुआ। मंत्री जी की नाक पर चोट आई है। सपा समर्थकों द्वारा किया गया हमला अत्यंत दुखद और घृणित के कार्य है।
@nishadparty4u pic.twitter.com/ZgotcVByzM— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) April 22, 2024
इस संबंध में मंत्री संजय निषाद ने बताया कि 21 अप्रैल की रात मोहम्मदपुर कठार गांव जो कि यादव बाहुल्य है, में एक शादी समारोह में गया था। तभी कुछ लोग मेरे और मेरे सांसद बेटे प्रवीण के बारे में अपशब्द कहने लगे। जब हमने उन्हें समझाने की कोशिश तो 20-25 लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे और जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया। दरअसल संजय निषाद के बेटे प्रवीण संत करीब नगर से सांसद हैं। निषाद पार्टी का एनडीए से गठबंधन और प्रवीण को एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर प्रत्याशी घोषित किया है।
थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत दिनांक 21/22.04.2024 कि रात्रि शादी समारोह में मा0 मंत्री श्री संजय निषाद जी के साथ विवाद/मारपीट की घटना के मामले में पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा दी गयी बाइट । @Uppolice @AdgGkr @digbasti pic.twitter.com/wvbwgpnltZ
— SantKabirNagarPolice (@santkabirnagpol) April 22, 2024
इस संबंध में संतकबीरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में लिखा कि चुनाव में हार देखकर बौखलाए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जी पर हमला किया। सपा समर्थकों द्वारा किया गया हमला अत्यंत घृणित कार्य है।