गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में मंगलवार अपराह्न गोरखपुर में आयोजित जनसभा में जनपद को 2604 करोड़ रुपये से अधिक की 727 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। भीषण गर्मी में भी जुटे अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ वर्ष के यशस्वी कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक नई पहचान दी है। सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की उनकी दृष्टि, उनके मॉडल का आज दुनिया अनुसरण कर रही है। विकास की लंबी छलांग लगाने के लिए पीएम मोदी का एजेंडा, हर नागरिक का एजेंडा होना चाहिए।
गोरखपुर में ₹2,604 करोड़ की 727 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करते #UPCM @myogiadityanath जी
https://t.co/DrW6snmYGC— Government of UP (@UPGovt) June 20, 2023
महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने 2427.63 करोड़ रुपये के 692 विकास कार्यों के शिलान्यास तथा 176.83 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करने के बाद योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने नौ वर्ष के दौरान सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए नई दृष्टि दी है। रामराज्य की पहली शर्त है सेवा। मत, मजहब, सम्प्रदाय, भाषा, क्षेत्र से परे हम सबमें एक ही भाव होना चाहिए। यह है मेरा भारत महान का भाव। हमारा कर्म एक भारत, श्रेष्ठ भारत को समर्पित होना चाहिए। हमें विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए और वह विरासत विकास की प्रक्रिया से जुड़ता दिखना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश को यह नई दृष्टि मिली है।
सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण का मॉडल दिया है प्रधानमंत्री मोदी ने
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को सेवा का मॉडल दिया है, सुशासन का मॉडल दिया है, गरीब कल्याण का मॉडल दिया है। जबकि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार का मॉडल था। कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने खुद माना था कि 100 रुपये में से 15 रुपया ही धरातल पर पहुंचता था। 85 रुपये दलाल खा जाते थे। आज डीबीटी के माध्यम से योजनाओं का पूरा पैसा सीधे जनता के बैंक खातों में पहुंचता है। बीच में एक रुपये खाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता।
भ्रष्टाचारमुक्त सुशासन मॉडल की पूरी दुनिया में सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मंच पर लाभार्थियों से उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उन्हें कितनी धनराशि मिली और किसी को रुपये तो नहीं देने पड़े। लाभार्थियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उन्हें 1.20 लाख रुपये आवास के लिए 12 हजार रुपये शौचालय के लिए और 90 दिन की मनरेगा की मजदूरी मिली और किसी ने भी एक रुपया नहीं लिया। नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास के लिए 2.5 लाख रुपये लाभार्थियों को मिले। यह भ्रष्टाचारमुक्त सुशासन का मॉडल है। गरीब कल्याण के इस मॉडल की सराहना दुनिया में हो रही है।
‘रामराज्य’ की पहली शर्त है- सेवा, देश के प्रति सेवा।
हमारी जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा अलग-अलग हो सकते हैं…लेकिन हम सबकी भाव-भंगिमा एक है कि ‘मेरा भारत महान’: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/AKHrRmRag9
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 20, 2023
देश में खोले गए 48 करोड़ जनधन खाते
सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हासिल जनहित की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों का सिलसिलेवार जिक्र भी किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश में 48 करोड लोगों के जीरो बैलेंस पर जनधन खाते खोले गए। उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ लोगों के जनधन खाते खुले। देश में 10 करोड़ लोगों को तथा उत्तर प्रदेश में 2.60 करोड़ लोगों के व्यक्तिगत शौचालय बनवाए गए। देश में 3.5 करोड़ लोगों को पता प्रदेश में 54 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। कांग्रेस,सपा,बसपा की सरकारें ने सत्ता में रहने के दौरान प्रदेश के इन 54 लाख गरीबों को आवास नहीं दे सकी थीं। गरीबों के सिर पर छत की व्यवस्था पीएम मोदी ने की। देश में 50 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसी तरह देश में 80 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को बीते सवा तीन सालों से मुफ्त राशन की सुविधा मिल रही है।
दुनिया के लिए संकट का साथी है आज का नया भारत
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के पूर्व का भारत दुनिया मे सीना तानकर नहीं चल पाता था। 2014 के बाद का भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में सीना तानकर चलता है। पूरी दुनिया उसे सम्मान की दृष्टि से देखती है। आज का नया भारत दुनिया के लिए संकट का साथी है। वैश्विक मंचों पर उसका सम्मान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल नए भारत के निर्माण का कार्यकाल रहा है और इसमें उत्तर प्रदेश में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
भारत में खुशहाली व समृद्धि, पाकिस्तान में दो जून की रोटी के लाले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के स्वतंत्र होने से एक दिन पूर्व पाकिस्तान बन गया था। पर, आज भारत-पाकिस्तान के बीच का फर्क पूरी दुनिया देख रही है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज का भारत अपने नागरिकों के लिए फ्री टेस्ट, उपचार, वैक्सीन की व्यवस्था करता है। 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन देता है। वहीं पाकिस्तान में एक किलो आटा के लिए छीनाझपटी होती है। भारत में खुशहाली व समृद्धि है तो पाकिस्तान में लोग दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं।
साफ दिखता है छह वर्ष पूर्व और आज के गोरखपुर में हुआ बदलाव
सीएम योगी ने जनसमूह को गोरखपुर में हो रहे अभूतपूर्व विकास के कार्यक्रमों से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि छह वर्ष पूर्व गोरखपुर की क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति है, यह सभी लोग देख रहे हैं। छह वर्ष पूर्व बदहाली थी, बिजली की किल्लत थी, और तो और अगर यहां के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पहिए होते तो सपा सरकार है उसे कहीं और खींच ले गई होती। जबकि आज गोरखपुर में एम्स भी बन चुका है बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवा है। एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की राह पर चलते हुए प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। गोरखपुर में खाद कारखाना चालू हो गया है रामगढ़ताल अलग ही आभा के साथ चमक रहा है। गोरखपुर से सोनौली, कुशीनगर, वाराणसी, लखनऊ हर तरफ फोरलेन कनेक्टिविटी है। उद्योग लग रहे हैं। रोजगार का सृजन हो रहा है। भटहट में आयुष विश्वविद्यालय बन रहा है। खाद कारखाना परिसर में सैनिक स्कूल का निर्माण हो रहा है। भौवापार में वेटरनरी कॉलेज खुलने जा रहा है।
हेल्थ एटीएम की सौगात देकर बताईं खूबियां
समारोह के दौरान सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (भटहट, सहजनवा, जंगल कौड़िया, पाली, चौरीचौरा, खुटहन व हरनही) पर हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हेल्थ एटीएम की खूबियां भी लोगों को बताईं। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम पर 60 प्रकार की जांच की सुविधा होगी। 17 प्रकार की जांच बिना खून के हो जाएगी।
यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को भारी बहुमत से जीतने का दिलाया संकल्प
सीएम योगी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जाति, मत, मजहब, संप्रदाय से ऊपर उठकर उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को भारी बहुमत से जीतने का संकल्प दिलाया। उपस्थित जनसमूह ने उनके इस संकल्प पर जोरदार हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि जब देश सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे और हमारा मत मजहब आदि भी सुरक्षित रहेगा। देश सुरक्षित रहे, इसके लिए हमें 2024 में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर भाजपा की सरकार बनानी है।
योग दिवस पर सब लोगों की हो सहभागिता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। मोदी के प्रयास से 21 जून को पूरी दुनिया योग दिवस मनाती है। इस दिन हमारे ऋषि परंपरा के प्रति दुनिया कर्तव्य कृतज्ञता ज्ञापित करेगी। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर सब लोगों की सहभागिता होनी चाहिए। सभी गांव व शहरों में सभी वार्ड के लोग योगासन के अभ्यास से जुड़ें। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही कुंभ को भी वैश्विक मान्यता मिली। यूनेस्को ने इसे मानवता की मूमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्वीकार किया है।
…अभी और विकास की लंबी छलांग लगानी है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/A6fX4VLcQa
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 20, 2023
गांधी शांति पुरस्कार प्राप्त होने पर गीताप्रेस को दी बधाई
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रतिष्ठित गांधी शांति पुरस्कार प्राप्त होने पर सनातन साहित्य की विश्व प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्था गीता प्रेस और इससे जुड़े सभी न्यासियों, कर्मचारियों व साहित्य प्रेमियों को बधाई भी दी।
लाभार्थियों को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया सीएम योगी ने
समारोह के दौरान सीएम योगी ने जिला उद्योग केंद्र, कृषि विभाग, उद्यान विभाग की योजनाओं, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, आवास की चाबी आदि देकर सम्मानित किया। मंच पर लाभार्थियों से आत्मीय संवाद कर उन्होंने लाभार्थियों का मनोबल बढ़ाया और आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।
मोदी-योगी जैसे नेता लाते हैं रामराज्य: रवि किशन
जनसभा में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि विकास और जनकल्याण का अभूतपूर्व विस्तार कर पीएम मोदी और सीएम योगी जैसे नेता ही रामराज्य लाते हैं। पीएम मोदी के नौ वर्ष का कार्यकाल कमाल, धमाल, बेमिसाल और खुशहाल का पर्याय है। देश में मोदी जी और राज्य में योगी जी जिस तरह से कार्य कर रहे हैं, उससे देश को विश्व गुरु बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। उनकी डबल इंजन की सरकार कानून व्यवस्था, पढ़ाई, कमाई, दवाई और रोजगार के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी, योगी और भाजपा पर एक भी दाग नहीं है। कांग्रेस का शासन घोटालों से भरा रहा जबकि मोदी-योगी के आने से पारदर्शी व्यवस्थाओं को उड़ान मिली।