
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद, उसका अपराधी भाई अशरफ और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर रहा बेटा असद अब इस दुनिया में नहीं हैं। असद को यूपीएसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। वहीं, अतीक और अशरफ की तीन शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने 15 अप्रैल को प्रयागराज में हॉस्पिटल के बाहर हत्या कर दी थी। इन सभी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर तमाम अकाउंट बनाकर अतीक, अशरफ और असद को हीरो की तरह पेश किया जा रहा है। इन तीनों की फोटो के साथ इमोशनल गाने लगाकर हीरो जैसा दिखाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया में अतीक, अशरफ और असद को हीरो बताकर मुस्लिम युवाओं को भड़काने की साजिश रची जा रही है।
ऐसे में अब यूपी पुलिस और एसटीएफ ने अतीक, अशरफ और असद का महिमामंडन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की है। एसटीएफ और यूपी पुलिस का साइबर सेल हर ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूपी पुलिस और एसटीएफ की तरफ से नोटिस भेजा जाने वाला है। नोटिस भेजकर अतीक, अशरफ और असद का महिमामंडन करने वाले अकाउंट्स की जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद इन अकाउंट्स को चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में पता चला है कि अतीक, अशरफ और असद को हीरो बताने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स में से कई पाकिस्तान से चलाए जा रहे हैं। उन अकाउंट्स को भी बैन कराया जाएगा।
अतीक अहमद और अशरफ के अलावा असद की मौत के बाद यूपी में बड़ा माफिया परिवार खात्मे की ओर दिख रहा है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है। उस पर 50000 का इनाम है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही अगर शाइस्ता पकड़ी न गई या उसने सरेंडर न किया, तो इनाम की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जाएगा। शाइस्ता के साथ ही शूटर साबिर, अतीक की बहन नूरी और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की भी तलाश यूपीएसटीएफ कर रही है। जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं।