
नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म जवान का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने मात्र 3 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया है। फैंस के अलावा यूपी पुलिस पर भी जवान का क्रेज दिख रहा है। लोगों को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अब जवान के शाहरुख खान का सहारा ले रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक मजेदार पोस्ट भी किया है, जिससे जानकारी और मनोरंजन दोनों मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि यूपी पुलिस ने क्या ट्वीट किया है।
जवान हो या बूढ़े,टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें।#Jawan#RoadSafety pic.twitter.com/tbCf83QlX5
— UP POLICE (@Uppolice) September 9, 2023
मतलब यूपी पुलिस का कहना है कि जवान मूवी अगर मोटरसाइकिल से देखने जाए तो हेलमेट ज़रूर लगाये ,
— Nargis Bano (@NargisBano70) September 9, 2023
यूपी पुलिस का मजेदार ट्वीट
जवान फिल्म में शाहरुख खान का पट्टियों वाले लुक के बारे में सभी को पता है, जिसमें एक्टर के सिर पर ढेर सारी पट्टियां बंधी हैं और सिर्फ एक आंख दिख रही हैं। एक्टर के इसी लुक का इस्तेमाल यूपी पुलिस ने किया है। यूपी पुलिस ने एक तरफ एक्टर की फोटो तो दूसरी तरफ हेलमेट की फोटो लगाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी है। फोटो पर लिखा है- जवान हो या बूढ़े,टू व्हीलर पर बैठने से पहले, हेलमेट कभी न भूलें। यूजर्स को भी यूपी पुलिस का ये अंदाज पसंद आ रहा है। यूजर्स पुलिस को एसआरके का फैन बता रही हैं।
Best tweet 👌. Srk fans obedient Hai.. zarror suneenge@@@
— Ravi prasad (@Ravipra45258075) September 9, 2023
Yeh movie ka pramotion bhi aur helmet ka bhi ek goli do shikaar up police gazab 😂😂😂😂👌👌👌👏👏
— 🇮🇳 Indrani 🇮🇳 (@Anti_Congressi) September 9, 2023
उत्तर प्रदेश पुलिस Roxx
SRK fan Shocked 😅😸— कुंवर अजयप्रताप सिंह Ajay 🇮🇳 (@iAjaySengar) September 9, 2023
यूजर्स ने किए मजेदार पोस्ट
एक यूजर ने लिखा- बेहतरीन ट्वीट … एसआरके के प्रशंसक आज्ञाकारी हैं.. जरूर सुनेंगे। एक दूसरे यूजर ने लिखा-उत्तर प्रदेश पुलिस Roxx…शाहरुख खान के फैंस Shocked…। एक अन्य ने लिखा- ये फिल्म का प्रमोशन भी और हेलमेट का भी…वाह गजब यूपी पुलिस..एक तीर दो निशाने..मान गए। एक यूजर ने लिखा- मतलब यूपी पुलिस का कहना है कि जवान मूवी अगर मोटरसाइकिल से देखने जाए तो हेलमेट ज़रूर लगाये। पोस्ट के नीचे आपको कई ऐसे मजेदार पोस्ट देखने को जरूर मिल जाएंगे।