newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: एटीएस ने देवबंद के अस्पताल में की छापेमारी, बांग्लादेश के तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया

UP: एटीएस ने दोपहर 1 बजे के करीब छापेमारी की। तीनों संदिग्ध अलग-अलग किराये के पर रह रहे थे। बताया तीनों संदिग्ध बर्मा और बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इससे पहले भी एटीएस टीम कई बार देवबंद में छापामारी  कर चुकी है।

नई दिल्ली। सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में शनिवार को यूपी एटीएस (ATS) ने देवबंद नगर के दारुल उलूम चौक के निकट एक हॉस्टल में छापेमारी करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एटीएस ने दोपहर 1 बजे के करीब छापेमारी की। तीनों संदिग्ध अलग-अलग किराये के पर रह रहे थे। बताया तीनों संदिग्ध बर्मा और बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इससे पहले भी एटीएस टीम कई बार देवबंद में छापामारी  कर चुकी है।

ATS की कार्रवाई से हड़कंप मचा

शनिवार दोपहर को एटीएस की टीम जब देवबंद के खानकाह मोहल्ले में पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। इस संबंध में हॉस्टल मालिक भी फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है। खुफिया विभाग के अधिकारी भी एटीएस की कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं। हालांकि, लोकल पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं है।


तीन साल पहले भी बांग्लादेश के आतंकी की थी हुई गिरफ्तारी

देवबंद में भी करीब साढ़ तीन साल पहले भी बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े आतंकी अब्दुल्लाह की गिरफ्तारी हुई थी। पकड़े गए आंतकी ने देवबंद के एक गांव में फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाया था। जिसके बाद देवबंद में यूपी ATS ने ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश भी किया था।