newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uproar During Voting In Delhi : दिल्ली में वोटिंग के दौरान हंगामा, बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं में झड़प

Uproar During Voting In Delhi : बीजेपी ने सीलमपुर में फर्जी वोटिंग कराए जाने का दावा किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बुर्के की आड़ में यहां पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। वहीं जंगपुरा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बीच दो जगह सीलमपुर और जंगपुरा पर हंगामा होने की खबर है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने सीलमपुर में फर्जी वोटिंग कराए जाने का दावा किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बुर्के की आड़ में यहां पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। कुछ महिलाओं ने बुर्के में आकर फर्जी वोट डाला है। दूसरी तरफ जंगपुरा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। जिसके चलते आप और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं।

इस दौरान जंगपुरा से आप कैंडिडेट और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी वहां पहुंच गए। उन्होंने भी कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक बिल्डिंग के अंदर बीजेपी कार्यकर्ता वोटरों को पैसे बांट रहे हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया की पुलिस से बहस भी हुई। वहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं सीलमपुर में भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प हो गई है।

उधर, ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर ही आरोप लगा दिया है। आप नेता ने कहा है कि चिराग दिल्ली के मतदान केंद्र पर  दिल्ली पुलिस लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है। इस बीच डिफेंस कॉलोनी के सर्वोदय विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर फर्जी वोटर स्लिप के साथ दिल्ली पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। सुमित और अनुज नाम के ये दो युवक फर्जी वोट डलवाने की फिराक में थे। दिल्ली पुलिस फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है कि ये दोनों कौन से राजनीतिक दल के लिए फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रहे थे।