नई दिल्ली।फ्लाइट्स में बदसलूकी और हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कभी पेसेंजर का नशे में तमाशा करना, तो कभी साथी पैसेंजर पर पेशाब कर देना। अब एयर इंडिया की फ्लाइट में एक और घटना घटी है, जिसमें एक पैसेंजर ने भरी फ्लाइट में बवाल कर दिया। पैसेंजर ने एयरलाइन के अफसर के साथ बदसलूकी की। मामला 9 जुलाई का बताया जा रहा है ,जहां फ्लाइट सिडनी-दिल्ली जा रही थी। फिलहाल आरोपी को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया है और पूछताछ जारी है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
अधिकारी के साथ मारपीट
मामला 9 जुलाई का है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट सिडनी से दिल्ली जा रही थी। फ्लाइट में एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी भी यात्रा कर रहे थे। उनकी सीट पहले बिजनेस क्लास की थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से सीट को बदलना पड़ गया। उन्हें इकॉनोमी क्लास में 30C सीट दी, जहां उन्होंने एक शख्स को तेज फोन पर बात करने से रोका, जिसके बाद दोनों में बहस हुआ और फिर आरोपी पैसेंजर ने अधिकारी के ऊपर हमला कर दिया। वो उनके साथ मारपीट करने लगा। मामले को संभालने के लिए केबिन क्रू मेंबर्स को बीच में आना पड़ा, लेकिन वो भी उसपर काबू नहीं पा सके।
अधिकारी के गाल पर जड़ा थप्पड़
आरोपी शख्स ने एयर इंडिया के अधिकारी को गाल पर थप्पड़ जड़ा और फिर उसकी गर्दन मरोड़ दी। इतना ही नहीं आरोपी पेसेंजर ने अधिकारी को गाली भी दी। जिसके बाद केबिन सुपरवाजर ने आरोपी को चेतावनी भी दी। वो बिना किसी खौफ के हंगामा कर खुलेआम गैलेरी में भी घूमने लगा। फिलहाल आरोपी पैसेंजर पर कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है। जिसके बाद आरोपी ने लिखित में माफी मांगी है और आगे से ऐसा व्यवहार नहीं करने का वादा भी किया।