newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uproar In JPC Meeting Regarding Waqf Amendment : वक्फ संशोधन संबंधी जेपीसी की बैठक में जमकर हंगामा, विपक्षी दलों के 10 सांसद निलंबित

Uproar In JPC Meeting Regarding Waqf Amendment : सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद मार्शल तक को बुलाने की नौबत आ गई। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर बैठक को इतनी जल्दबाजी में क्यों बुलाया जा रहा है इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति दर्ज की। इसी के बाद दोनों के बीच बहस हो गई।

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के संबंध में गठित जेपीसी की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद मार्शल तक को बुलाने की नौबत आ गई। यही नहीं विपक्ष के 10 सांसदों को जेपीसी अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने बैठक से एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। इसी के साथ जेपीसी की बैठक को 27 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि उनकी बात को सुना नहीं जा रहा है।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर बैठक को इतनी जल्दबाजी में क्यों बुलाया जा रहा है इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति दर्ज की। इसी के बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। तभी विपक्ष के और सांसद भी हंगामा करने लगे। जिसके बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत विपक्षी पार्टियों के 10 सांसदों को एक दिन की बैठक के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

दरअसल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक बैठक में बिल पर क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा और रिपोर्ट के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाना था। इसके लिए 27 जनवरी की तारीख तय की गई है। विपक्षी पार्टियों के सांसदों का कहना है कि क्लॉज बाय क्लॉज के लिए बैठक 27 जनवरी की जगह 31 जनवरी को की जाए। मगर जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल विपक्षी सांसदों की बात पर सहमत नहीं हुए। इसी बात पर विपक्षी सांसद ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले भी जेपीसी की बैठक में हंगामा हो चुका है मगर नौबत इस हद तक नहीं आई थी। आपको बता दें कि जेपीसी समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्यों को नियुक्त किया गया है जिसमें से 13 सांसद विपक्षी दलों से हैं। समिति बजट सत्र में रिपोर्ट को पेश कर सकती है।