newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Budget Session 2023: ब्रिटेन में दिए राहुल गांधी के बयान पर संसद में बवाल, मंगलवार तक के लिए कार्यवाही हुई स्थगित

Budget Session 2023: राज्यसभा जैसा ही हाल लोकसभा में भी देखने को मिला है। यहां सत्ताधारी दल से लेकर विरोधी दलों के नेताओं का हल्ला बोल जारी रहा। लोकसभा में भी बीजेपी राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर बरसते दिखे। बीजेपी ने राहुल से देश से माफी की मांग की, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने राहुल का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

नई दिल्ली। तो वही हुआ जिसके कयास लगाए जा रहे थे। सत्ताधारी दल के नेता पूरी प्लानिंग के साथ संसद की चौहद्दी में दाखिल हुए और पहले तो विदेशी धरा पर राहुल गांधी द्वारा भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली की भत्सर्ना किए जाने पर कांग्रेस की जमकर खिंचाई की और इसके बाद राहुल से देश और संसद से माफी की मांग की। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने विदेशी धरा पर राहुल द्वारा दिए गए बयानों को अपमाजनक बताया तो उधर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल की जमकर क्लास लगाई और बाकी रही सही कसर गिरिराज सिंह ने पूरी कर दी। उधर, कांग्रेस की बात करें, तो बीजेपी के आक्रोश के आगे कांग्रेस नेताओं के विरोधी स्वर कुचल दिए गए। कांग्रेस अपने अजीज नेता राहुल गांधी का संसद में डिफेंस करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए। हालांकि, कुछ कांग्रेस नेताओं ने अदानी प्रकरण के सहारे बीजेपी पर हमला बोला। कांग्रेस ने बीजेपी से अदानी प्रकरण की जेपीसी से जांच कराए जाने की मांग की। लेकिन, शायद यह कहना मुनासिब रहेगा कि बीजेपी राहुल प्रकरण को जोरदार तरीके से उठाने में सफल रही।

हालांकि, दोनों के बीच हुई लंबी तकरार से संसद का कामकाज बाधित। इस बीच राज्यसभा सभापति व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोनों दलों से शांति बनाए रखने व संसद का कामकाज सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में सहयोग की मांग करते दिखें, लेकिन बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के नेताओं पर इसका बिल्कुल भी असर नहीं पड़ा। इसके बाद जब दोनों दलों के नेताओं द्वारा किए जा रहे विरोध से सभापति आजिज हो गए, तो उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही को 14 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके अलावा अगले दिन सभी सांसदों से अपील की है कि वो संसद के कामकाज सुचारू रूप से संचालित होने दें। कामकाज में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना करें।

वहीं, राज्यसभा जैसा ही हाल लोकसभा में भी देखने को मिला है। यहां सत्ताधारी दल से लेकर विरोधी दलों के नेताओं का हल्ला बोल जारी रहा। लोकसभा में भी बीजेपी राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर बरसते दिखे। बीजेपी ने राहुल से देश से माफी की मांग की, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने राहुल का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजतन संसद का कामकाज बाधित हुआ और यहां कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

बता दें कि 13 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। बीते रविवार को राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नेतृत्व में इसे लेकर बैठक भी हुई थी। जिसमें वित्तीय विधेयक पारित कराने पर जोर दिया गया था। वहीं, इस बात के कयास काफी पहले से ही लगाए जा रहे थे कि बीजेपी संसद में जहां राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेगी तो वहीं कांग्रेस अदानी प्रकरण को लेकर बीजेपी पर प्रहार करेगी। वहीं, संसद के दोनों ही सदनों में कुछ ऐसा ही हुआ जिसके चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।