newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: आदिवासी युवक पर किया पेशाब, नशे में धुत्त था आरोपी, सख्त CM शिवराज, दिया ये आदेश

सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में आरोपी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस तरह के मामले इससे पहले भी मध्य प्रदेश से सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसका संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया है। दरअसल, मध्य प्रदेश के जिला सीधी में एक शख्स ने नशे में धुत होकर एक आदिवासी युवक के मुंह पर जानबूझकर पेशाब कर दिया जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर चर्चा में है। वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद सीएम शिवराज ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है, लेकिन अब इस मामले को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर हमला तेज कर चुकी है। दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि आरोपी युवक बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है, लेकिन बीजेपी विधायक ने मीडिया के सामने बयान देकर उससे अपना पल्ला झाड़ लिया है।

इस घटना के बाद आदिवासी समाज रोष में है। पीड़ित युवक का नाम पाले कोल बताया जा रहा है। आदिवासी समुदाय आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। पीड़ित युवक सीधी जिले के करोंदी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उधर, सीएम शिवराज ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ रासूका भी लगाने की बात कही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में आरोपी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, आदिवासी समाज ने घटना पर बयान जारी कहा कि इस तरह के कृत्य का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। लिहाजा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जा सकें कि निकट भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। ध्यान दें कि मध्य प्रदेश में इससे पहले भी आदिवासियों के साथ क्रूरता के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। जिस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष और आदिवासी नेता नेता विक्रांत भूरिया ने कहा कि यह वीडियो बेहद शर्मनाक है। इससे पता चलता है कि बीजेपी आदिवासी विरोधी है। इसके अलावा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 व अनुसूचित जाति व जनजाति के तहत मामला दर्ज किया है।

उधऱ, सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में आरोपी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस तरह के मामले इससे पहले भी मध्य प्रदेश से सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। ध्यान दें कि इससे पहले भोपाल में कुछ युवकों ने एक युवक के गले में पट्टा बांधकर उसे भौंकने के लिए कहा था। इसके बाद शासन ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद रासूका के तहत मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मानवीय क्रूरता के मामलों में तेजी देखने को मिली है, वह यकीनन चिंता और चिंतन का विषय़ है।