newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Varanasi Cricket Stadium: शिवमय है काशी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, डमरू, त्रिशूल और बेलपत्र की दिखेगी साक्षात छवि

Varanasi Cricket Stadium: बताया जा रहा है कि स्टेडियम के स्वरूप में भगवान शिव की छवि होगी। इसमें  डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र,गंगा घाट समाहित होगा। स्टेडियम की छत भी भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान अर्धचंद्र जैसी अर्धचंद्राकार होगी।इसके अलावा स्टेडियम का गुंबद त्रिशूल जैसा होगा।

नई दिल्ली। 23 सितंबर को पीएम मोदी वाराणसी का दौरा करने वाले हैं क्योंकि वाराणसी में नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है और उसका शिलान्यास खुद पीएम मोदी करेंगे। स्टेडियम बनने  का काम भी शुरू हो चुका है। ये स्टेडियम बाकी सभी  क्रिकेट स्टेडियम से अलग होने वाला है क्योंकि ये स्टेडियम काशी की धरती पर बन रहा है और जहां काशी वहां साक्षात भोलेनाथ। इस स्टेडियम में भी भगवान भोलेनाथ की झलक दिखने वाली है। इसे जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है, तो चलिए जानते हैं कि स्टेडियम कैसे सबसे अलग होने वाला है।

varansi1

शिवमय है काशी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

बताया जा रहा है कि स्टेडियम के स्वरूप में भगवान शिव की छवि होगी। इसमें  डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र,गंगा घाट समाहित होगा। स्टेडियम की छत भी भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान अर्धचंद्र जैसी अर्धचंद्राकार होगी।इसके अलावा स्टेडियम का गुंबद त्रिशूल जैसा होगा। फ्लड लाइट्स का आकार डमरू जैसा होगा। स्टेडियम की एंट्री बेलपत्र के आकार जैसी होगी साथ ही गंगा घाट की सीढ़ियों की तरह बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा स्टेडियम में सात पिच बनाई जाएगी। मतलब आपको स्टेडियम में हर तरफ शिव की छवि दिखने वाली है। दरअसल मंगलवार को स्टेडियम का डिजाइन जारी कर दिया गया है, जिसमें इन चीजों का जिक्र किया गया है।

PM Modi

23 सितंबर को होगा शिलान्यास

ये खूबसूरत और शिवमय स्टेडियम 30.60 एकड़ जमीन पर बन रहा है और इसे बनाने में 330 करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है। स्टेडियम का आकार इतना बड़ा है कि यहां आराम से 30,000 लोगों के बैठने का स्पेस होगा। पीएम मोदी स्टेडियम का शिल्यान्साय 23 सितंबर को करने वाले हैं और इस मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर,दिग्गज क्रिकेटर सचिन, गावस्कर रवि शास्त्री भी मौजूद होंगे।