newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के मयूर विहार का वर्धमान अपार्टमेंट हुआ सीलमुक्त, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में लोगों ने बजाई तालियां

दरअसल महासंकट की इस मुश्किल हालात में कोरोना वॉरियर्स ढाल बनकर हम सबकी रक्षा में डटे हुए हैं। डॉक्टरों की तरह इन्होंने भी ना ही दिन देखा और ना ही रात बस जनता की सेवा में जुटे रहे।

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना महासंकट के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वायरस से निपटने के लिए सभी देशवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने की भी अपील की है। जिसका सहयोग पूरे देश की जनता ने भरपूर तरीके से किया है।

vardhman apartment

लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी की अपील रंग ला रही है। दरअसल देश में कोरोना का संकट ऐसा आया कि सबकुछ थम गया। लॉकडाउन क्या होता है। इस शब्द से भी लोग अंजान रहे होंगे। लेकिन आज लॉकडाउन हर किसी की जुबान पर है। मुश्किल की इस घड़ी में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। साथ ही ये भी समझ में आया कि देश सेवा क्या होती है। कोरोना वॉरियर्स की अहमियत क्या होती है। ऐसी ही तस्वीरें दिल्ली के मयूर विहार के वर्धमान अपार्टमेंट से आई हैं। जहां सोसाइटी के लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में  ताली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।

दरअसल महासंकट की इस मुश्किल हालात में कोरोना वॉरियर्स ढाल बनकर हम सबकी रक्षा में डटे हुए हैं। डॉक्टरों की तरह इन्होंने भी ना ही दिन देखा और ना ही रात बस जनता की सेवा में जुटे रहे।

vardhman apartment

बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में जब दिल्ली के 20 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए तब मयूर विहार के वर्धमान अपार्टमेंट का नाम भी उस लिस्ट में शामिल था। सील होने के बाद सोसाइटी से ना कोई बाहर जा सकता था और ना कोई अंदर आ सकता था। जरूरत की जो भी चीजें खरीदनी होती थी उन्हें पहुंचाने का जिम्मा इन्हीं कोरोना वॉरियर्स पर था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। सोसाइटी में लोगों ने धैर्य का परिचय दिया और उसका नतीजा है कि आज सोसाइटी को सील मुक्त किया गया है।