
नई दिल्ली। प्यार उम्र, धर्म, सरहदें नहीं देखना, ये तो बस हो जाता है…प्यार को लेकर आपने ये बात जरूर सुनी ही होगी। ऐसी ही एक प्यार की कहानी इस वक्त काफी चर्चा में है। ये प्यार की कहानी यूपी के प्रतापगढ़ के मोहित और वेरोनिका की है। मोहित जो कि प्रतापगढ़ के सियाराम कॉलोनी रहने वाले हैं उनका दिल रूस की वेरोनिका से जुड़ गया। दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अब दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं।
मोहित जहां अपनी वेरोनिका को पत्नी के रूप में देखने के लिए बेताब है, तो वहीं, विदेशी दुल्हन वेरोनिका को पाकर मोहित का परिवार भी काफी खुश है। दोनों आज 12 फरवरी 2023 को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं।
इस तरह से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
मोहित सिंह के पिता प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के सियाराम कॉलोनी के रहने वाले बड़े व्यवसायी हैं। इंटर की पढ़ाई करने के बाद मोहित ने एनिमेशन का कोर्स किया और जॉब करना शुरू कर दिया। इसके बाद मोहित ने बैंगलोर की एक कंपनी के साथ काम करना शुरू किया। बैंगलोर में कंपनी ज्वाइन करने के दौरान ही मोहित की मुलाकात वेरोनिका संग हुई। दोनों धीरे-धीरे करीब आते गए। पहले दोनों के प्यार हुआ फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
हालांकि दोनों अलग-अलग जगह से थे ऐसे में मोहित ने पहले ही ये साफ वेरोनिका से कह दिया था कि अगर उनकी मां को वो पसंद आती हैं तो वो उससे शादी करेगा। वेरोनिका ने भी मोहित की बात को स्वीकार किया और अपने पूरे परिवार संग प्रतापगढ़ पहुंची। जहां जब मोहित की मां ने वेरोनिका से मुलाकात की तो उन्हें वो पसंद आ गई और दोनों की शादी को हरी झंडी मिल गई। अब आज दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। ये शादी हिंदू रीति रिवाज से हो रही है।