
नई दिल्ली। एक समय पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कभी किसी मुद्दे पर तो कभी किसी मुद्दे पर राहुल गांधी विवादों में आ ही जाते हैं। इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन में दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। विदेश की धरती से पहले राहुल गांधी ने ये कहा था कि भारत में शक्तियां नीजी हाथों में जा रही है। आगे राहुल गांधी ने अपना फोन रिकॉर्ड करें जाने का आरोप लगाया था और कहा था कि खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया था कि मेरा फोन रिकॉर्ड किया जा रहा है ऐसे में संभल कर बात करें। राहुल गांधी के इन बयानों से माहौल गर्माया हुआ था कि अब कांग्रेस नेता के एक बयान से भारतीय राजनीति उबाल मारने लगी है।
राहुल गांधी के किस बयान पर मचा है बवाल
जिस ताजा बयान पर बवाल मचा हुआ है उसमें राहुल गांधी ने ये आरोप लगया है कि संसद में विपक्षी सदस्यों के माइक बंद कर दिए जाते हैं। राहुल गांधी ने विदेशी जमीन (लंदन) में कहा कि भारतीय संसद में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए माइक तक बंद कर दिए जाते हैं। राहुल गांधी के इन आरोपों पर अब भारत के उपराष्ट्रपि और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने गुस्सा जताया है।
जगदीप धनखड़ ने नाम लिए बगैर राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि इस मुद्दे पर चुप रहकर मैं भी संविधान के प्रति गलत बन जाउंगा। उनकी इस तरह के बयान देने की हिम्मत कैसे हुई। वो कैसे विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ इस तरह की झूठी बातें कह सकते हैं। आज जब भारत ‘जी 20’ की अध्यक्षता करने का गौरव हासिल कर रहा है तो एक सांसद भारत के लोकतंत्र और संविधान की छवि को खराब करने का काम कर रहा है। आगे जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस तरह के लोगों को बेनकाब किया जाना चाहिए। लोगों से अपील करते हुए धनखड़ ने कहा कि इन लोगों को गलत साबित करने की जरूरत है।
क्या कहा था राहुल गांधी ने…
बीते सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन स्थित संसद परिसर में ब्रिटिश सांसदों से बातचीत के दौरान कहा था कि भारत में स्थिति ऐसी हो गई है कि विपक्ष अपनी आवाज न उठा पाए इसके लिए उनके माइक ही बंद करा दिए जाते हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तो जमकर हमले किए ही साथ ही अपनी भारत जोड़ों यात्रा के अनुभव भी साझा किए।