newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G20 Summit Nagpur: पहले गुरुग्राम और अब नागपुर से सामने आया गमले चोरी का Video, BMW कार से आए थे चोर

G20 Summit Nagpur: सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें दो युवक नागपुर के वर्धा रोड पर सजाए गए गमलों को अपनी कार में रखते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि गमले चोर जिस कार में सवार होकर आए हैं वो कोई सस्ती या साधारण कार नहीं बल्कि BMW कार है जिसकी शुरुआती कीमत ही ₹ 41.49 लाख है। अब इस महंगी कार में सवार गमला चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आ गया है।

नई दिल्ली। भारत 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन(G-20 summit) की मेजबानी कर रहा है। इसी शिखर सम्मेलन को लेकर सजावट भी खूब की गई है। सड़कों की सफाई से लेकर फूलों की सजावट तक हर एक चीज का ख्याल रखा जा रहा है। बीते दिनों गुरुग्राम से एक वीडियो सामने आया था जिसमें कार सवार दो युवक जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सड़क किनारे सजाए गए फूलों के गमलों को चोरी कर अपनी कार में रखते हुए नजर आए थे। अब ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है। यहां नागपुर में 20 से 22 मार्च तक जी 20 (G20 Summit Nagpur) का आयोजन होना है। ऐसे में फूलों के गमलों से सड़कों के आस-पास सजावट की गई है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें दो युवक नागपुर के वर्धा रोड पर सजाए गए गमलों को अपनी कार में रखते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि गमले चोर जिस कार में सवार होकर आए हैं वो कोई सस्ती या साधारण कार नहीं बल्कि BMW कार है जिसकी शुरुआती कीमत ही ₹ 41.49 लाख है। अब इस महंगी कार में सवार गमला चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आ गया है।

G20 Summit Nagpur.

वायरल हुआ गमला चोरी का वीडियो

वायरल हो रहा वीडियो नागपुर में वर्धा रोड स्थित मेट्रो पिलर के नीचे का कहा जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग BMW कार के पीछे खड़े हैं। इसके बाद दोनों मेट्रो पिलर के नीचे लगे पौधों के पास जाते हैं वहां से कुछ पौधों को उठाकर ले आते हैं। दोनों इन चुराए गए पौधों को अपनी कार की डिग्गी में डालते हैं और फिर कार में सवार होकर चले जाते हैं। जब ये दोनों शख्स पौधों को पिल के पास से चुराते हैं तो किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कार को बरामद कर लिया है। वहीं, मालिक फरार बताया जा रहा है।

गुरुग्राम से भी सामने आया चुका है वीडियो

नागपुर से पहले गमला चोरी का वीडियो गुरुग्राम से सामने आया था। वीडियो में देखा गया था कि दो शख्स सड़क किनारे सजाए गए फूलों के गमले के पास अपनी कार को खड़ी करते हैं। इसके बाद दोनों एक के बाद एक कई फूलों को गमले समेत उठाकर अपनी गाड़ी की डिग्गी में भरकर चले जाते हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, दूसरे फरार आरोपी की तलाश कर रही थी।