Video: बच्चों का टैलेंट देख PM मोदी हुए गदगद, किसी ने सुनाया शिव तांडव को तो किसी ने बजाया ढोल

PM Narendra Modi: पीएम मोदी भी बच्चों का टैलेंट देखकर काफी खुश हो जाते है। एक छात्र उन्हें पूरा शिव तांडव सुनाता है, जबकि एक छात्र उनके सामने ढोल बजाता है जिससे सुनकर पीएम मोदी काफी खुश हो जाते है और उस छात्र की पीठ थपथपाने लगते है।

Avatar Written by: July 7, 2022 4:46 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे है। जहां पर सबसे पहले पीएम मोदी एलटी कॉलेज पहुंचे और यहां उन्होंने अक्षय पात्र मेगा किचन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही। आपको बता दें कि इस किचन में प्राइमरी स्‍कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जाएगा। इसी बीच पीएम मोदी का वाराणसी दौरे एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो बच्चों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान बच्चे पीएम मोदी के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है।

इतना ही नहीं पीएम मोदी भी बच्चों का टैलेंट देखकर काफी खुश हो जाते है। एक छात्र उन्हें पूरा शिव तांडव सुनाता है, जबकि एक छात्र उनके सामने ढोल बजाता है जिससे सुनकर पीएम मोदी काफी खुश हो जाते है और उस छात्र की पीठ थपथपाने लगते है। इसके अलावा कुछ बच्चों संस्कृत में बातचीत कर प्रधानमंत्री मोदी का मन माेह लिया।

इसके साथ बच्चों ने पीएम मोदी को कविता, ज्ञान-विज्ञान, एक्सरसाइज करके भी दिखाते है। इसी दौरान पीएम मोदी बच्चों से स्वच्छ भारत अभियान को लेकर वार्ता भी करते है। पीएम मोदी बच्चों से पूछते है कि आप साफ-सफाई करते है एक्सरसाइज करते है। पीएम मोदी बच्चों को बधाई देते हुए कहते है कि आपके पास प्रतिभाशाली और टैलेंट है। वहीं सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी का बच्चों संग बातचीत के वीडियो सामने आ चुके है। इससे पहले बीते दिसंबर में पीएम मोदी जब काशी दौरे पर पहुंचे थे उस वक्त वो देर रात अचानक भ्रमण पर निकल थे। इस दौरान उनकी नजर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति के गोद में मौजूद दूधमुहें बच्चे पर पड़ी थी तो वो रुक गए थे। इतना ही नहीं पीएम बच्चे के पास पहुंचते और उसे दुलाराते हुए पूछते है कि- “रात को सोते नहीं क्या?”