newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Violence in Nandigram : बंगाल में चुनाव से पहले भड़की हिंसा, नंदीग्राम में बीजेपी की महिला नेत्री की मौत, टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप

Violence Again in Nandigram : इस घटना के विरोध में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध मार्च भी निकाला गया। वहीं टीएमसी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जारी अंतर्कलह की वजह से वे खुद ही एक-दूसरे से भिड़ गए। इस घटना से तृणमूल कांग्रेस पार्टी या हमारे किसी भी कार्यकर्ता का कोई लेना-देना नहीं है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण से पहले पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। बताया जा रहा है कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार देर रात हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि कई अन्य कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। मृत महिला नाम रथीबाला आड़ी बताया गया है। बीजेपी की ओर से टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया गया है, हालांकि टीएमसी ने बीजेपी के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है।

घटना के विरोध में रैली निकालते बीजेपी कार्यकर्ता

इस घटना के विरोध में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध मार्च भी निकाला गया। वहीं टीएमसी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जारी अंतर्कलह की वजह से वे खुद ही एक-दूसरे से भिड़ गए। इस घटना से तृणमूल कांग्रेस पार्टी या हमारे किसी भी कार्यकर्ता का कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने टीएमसी सरकार शह पर पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के जबरन छापेमारी की। इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता को हिरासत में भी लिया।

बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को डरा-धमकाकर उनका मनोबल तोड़ना चाहती हैं। आपको बता दें कि इससे पहले के चरणों में हुए चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक झड़प और बवाल की खबरें आई हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर सहित जंगलमहल के जिलों की कुल 8 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। छठे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है ऐसे में हिंसा की इस घटना से माहौल गर्म हो गया है।