newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Security Breach Of Karnataka CM Siddaramaiah: कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया की सुरक्षा में दूसरी बार लगी बड़ी सेंध, देखिए Video

Security Breach Of Karnataka CM Siddaramaiah: इससे पहले 9 अप्रैल 2024 को भी कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी थी। उस वक्त लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान बेंगलुरु दक्षिण में रियाज नाम का एक व्यक्ति पिस्टल लेकर सिद्धारामैया तक पहुंच गया था।

बेंगलुरु। कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया की सुरक्षा में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सेंध लग गई। कार्यक्रम के लिए मंच बनाया गया था। मंच पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया और अन्य गणमान्य लोग बैठे थे। सभी के लिए स्वागत भाषण का दौर चल रहा था। उसी दौरान अचानक हड़कंप मच गया। इस हड़कंप की वजह एक युवक था। सिद्धारामैया के मंच पर बैठने के कुछ देर बाद ही भीड़ में शामिल एक युवक मंच की ओर दौड़ा। जब तक कोई कुछ समझ पाता, वो मंच पर पहुंच गया और तेजी से कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया की तरफ लपका। सीएम सिद्धारामैया के पास युवक पहुंच पाता, तभी सीएम के सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और उसे पकड़ लिया। बाद में पुलिस युवक की गर्दन पकड़कर ले गई। देखिए वीडियो।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया की तरफ लपकने वाला युवक अपने हाथ में एक झंडा भी लिए हुए था। युवक आखिर सिद्धारामैया तक किस वजह से पहुंचना चाहता था, इसकी जानकारी के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इससे पहले 9 अप्रैल 2024 को भी कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी थी। उस वक्त लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान बेंगलुरु दक्षिण में रियाज नाम का एक व्यक्ति पिस्टल लेकर सिद्धारामैया तक पहुंच गया था। उसने सिद्धारामैया के बगल में खड़े परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी को माला भी पहनाई थी। पुलिस ने तब कहा था कि रियाज पर पहले हमला हुआ था और उसे चुनाव के दौरान भी पिस्टल रखने की छूट मिली हुई है।

इस साल अप्रैल में रियाज नाम का युवक पिस्टल लेकर सिद्धारामैया के पास पहुंच गया था।

अब एक बार फिर सिद्धारामैया की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। अगर मौके पर मौजूद सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को नहीं पकड़ा होता, तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी। सिद्धारामैया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। पहले सिद्धारामैया जेडीएस में थे, लेकिन नेतृत्व से राय न मिलने के कारण उसे छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन की थी।