
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में वन नेशन, वन इलेक्शन का प्रस्ताव पास होते ही राजनीति गर्मा गई है। विपक्षी दल सरकार की तरफ से वन नेशन, वन इलेक्शन संबंधी बिल लाए जाने के खिलाफ पहले से ही थे। अब मोदी कैबिनेट के प्रस्ताव पास करते ही विपक्षी दलों ने बयानों की बयार लगा दी है। वहीं, सरकार ने भी विपक्ष पर पलटवार किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हम वन नेशन, वन इलेक्शन के पक्ष में नहीं हैं। खरगे ने कहा कि इस तरह के चुनाव लोकतंत्र में काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अगर हम अपना लोकतंत्र बचाना चाहते हैं, तो जहां चुनाव की जरूरत है, वहां होना चाहिए।
#WATCH | Union Cabinet accepts the recommendations by the high-level committee on ‘One Nation, One Election’ | Congress President Mallikarjun Kharge says, “We don’t stand with this. One Nation One Election cannot work in a democracy. Elections need to be held as and when required… pic.twitter.com/Pq5uUXlqWs
— ANI (@ANI) September 18, 2024
वहीं, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार के पास इतने सांसद नहीं हैं कि वो संसद से वन नेशन, वन इलेक्शन का बिल पास करा सके। डोटासरा ने कहा कि अपनी नाकामियों की तरफ से ध्यान हटाने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पास किया गया, लेकिन क्या इसे लागू किया गया। उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन को प्रोपागेंडा बताया। हालांकि, देखने वाली बात ये है कि डोटासरा शायद भूल गए कि महिला आरक्षण कानून 2026 से लागू होने वाला है। वहीं, मोदी सरकार के पास एनडीए गठबंधन के साथियों समेत लोकसभा में बहुमत है और राज्यसभा में भी मनोनीत सदस्यों और एनडीए गठबंधन के साथ मोदी सरकार बहुमत के काफी करीब है।
#WATHC | On ‘One Nation, One Election’, Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasra says, “One Nation, One Election cannot happen, amendments will have to be made in the law and they do not have sufficient majority to amend the law. They do this to divert attention from… pic.twitter.com/v5Qlqsf8gv
— ANI (@ANI) September 18, 2024
सीपीआई के नेता डी. राजा ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर क्या कहा ये भी देखिए।
#WATCH | Delhi | On ‘One Nation, One Election’, CPI leader D Raja says, “…One Nation, One Election in impractical and unrealistic. Many experts have pointed out that under the current Constitution, this cannot be taken forward. When Parliament meets we must get details on this.… pic.twitter.com/btYDvlDD9I
— ANI (@ANI) September 18, 2024
एआईएमआईएम के चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी वन नेशन, वन इलेक्शन का विरोध किया है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन का हमेशा विरोध किया। ओवैसी ने कहा कि ये संघवाद को खत्म करने वाला और लोकतंत्र से समझौता करने वाला कदम है। उन्होंने इसे संविधान की मूल भावना से भी जोड़ा। ओवैसी का कहना है कि पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा अलग-अलग चुनाव किसी के लिए समस्या नहीं है।
वहीं, केंद्रीय रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन पर शायद विपक्ष शायद आंतरिक दबाव का सामना कर रहा है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन के समर्थन में 80 फीसदी लोगों ने राय दी। खासकर युवा वन नेशन, वन इलेक्शन के पक्ष में बड़ी संख्या में हैं।
#WATCH | On Mallikarjun Kharge’s remark calling ‘One Nation One Election’ as “impractical”, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, “The opposition might start feeling internal pressure (about One Nation One Election) as more than 80% of respondents who responded during consultant… pic.twitter.com/1VPoq7f6aI
— ANI (@ANI) September 18, 2024
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने वन नेशन, वन इलेक्शन का प्रस्ताव पास करने पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए ये बयान दिया।
#WATCH | On Union Cabinet giving nod to recommendations of high-level committee on ‘One Nation, One Election’, Haryana CM Nayab Saini says, “I congratulate PM Modi on this…This will not only reduce expenditure but also increase the speed of development in the country.” pic.twitter.com/nWniaF8B6S
— ANI (@ANI) September 18, 2024
वन नेशन, वन इलेक्शन पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने क्या कहा, वो भी सुन लीजिए।
#WATCH | On ‘One Nation, One Election’, BJP spokesperson Pradeep Bhandari says, “PM Modi has implemented the vision of Babasaheb Bhimrao Ambedkar. When the initial constitution came into force all the initial elections happened as one nation, one election…The people of India… pic.twitter.com/LoAeHZBnSq
— ANI (@ANI) September 18, 2024
वन नेशन, वन इलेक्शन संबंधी बिल मोदी सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में लाने की तैयारी कर रही है। वन नेशन, वन इलेक्शन संबंधी सिफारिशें देने के लिए मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने इस साल मार्च में अपनी रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट को मोदी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।