newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Stone Pelted On Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी को करना पड़ा पथराव का सामना, एआईएमआईएम प्रवक्ता ने दी ये चुनौती

ओवैसी की एआईएमआईएम गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ रही है। कुल 182 में से करीब 45 सीटों पर वो उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं। ओवैसी गुजरात की बिलकीस बानो के गैंगरेप के दोषियों को रिहा किए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाते रहे हैं।ओवैसी अपनी हिंदू-मुस्लिम सियासत के लिए भी निशाना बनते रहते हैं।

सूरत। असदुद्दीन ओवैसी को पथराव का सामना करना पड़ा। ये आरोप उनकी पार्टी एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने लगाया है। वारिस पठान के मुताबिक सोमवार को ओवैसी और वो कुछ और पार्टी नेताओं के साथ अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे। वंदे भारत ट्रेन से सभी यात्रा कर रहे थे। सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर पहले अचानक ट्रेन पर पत्थर बरसने लगे। वारिस पठान के मुताबिक पथराव से ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए। पठान के मुताबिक ओवैसी को निशाना बनाकर पत्थर फेंके गए थे। जिस सीट पर ओवैसी थे, उसकी खिड़की का शीशा पथराव से टूट गया। वारिस पठान ने इस घटना का जिक्र अपने ट्विटर हैंडल पर मय फोटो के किया है।

वारिस पठान ने ट्विटर पर जो फोटो लगाए हैं, उनमें वो और ओवैसी ट्रेन में बैठे दिख रहे हैं। एक तस्वीर में ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा दिख रहा है। वारिस पठान ने कहा है कि चाहे पथराव हो या कुछ और, एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी साहब अपना गुजरात मिशन जारी रखेंगे। ओवैसी की एआईएमआईएम गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ रही है। कुल 182 में से करीब 45 सीटों पर वो उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं। ओवैसी गुजरात की बिलकीस बानो के गैंगरेप के दोषियों को रिहा किए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाते रहे हैं। इसके अलावा वो अपने अंदाज में पार्टी की सियासत को हिंदू बनाम मुस्लिम करने के लिए भी विपक्ष का निशाना बनते रहते हैं।

asaduddin owaisi

गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो चुका है। दो दौर में वोटिंग कराने का एलान 3 नवंबर को चुनाव आयोग ने किया था। पहले दौर में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जबकि, 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा की 92 सीटों के लिए वोटिंग होगी। मतगणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी। गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी का शासन है। अभी सीएम भूपेंद्र पटेल हैं। साल 2014 में पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम का पद संभाल रखा था।